यूपी पुलिस पे स्लिप 2024 डाउनलोड | UP Police Pay Slip Download Here

यूपी पुलिस पे स्लिप 2023-2024 डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पुलिस व्यवस्था को चुस्त औऱ दुरुस्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने,  यू.पी पुलिस पोर्टल  को लांच किया है और इसी पोर्टल पर केंद्रित होगा हमारा यह आर्टिकल जिसमे हम आपको विस्तार से  यूपी पुलिस पे स्लिप/सैलरी स्लिप/वेतन पर्ची 2024 (UP Police Pay Slip 2024 Download) के बारे मे बतायेगे ताकि आप  इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

आपको बता दें कि, इस पोर्टल पर आपको कई सुविधायें मिलती है जैसे कि – UP Police Slip 2024 , Nominal Roll Login, Monthly Salary Slip + Statement, Aloneness and Perk Details and Constable Monthly Salary आदि की सुविधायें प्राप्त होगी साथ ही साथ इस पोर्टल पर पुलिस विभाग में कार्यरत सभी अधिकारीयो व कर्मचारीत को पंजीकृत होना होगा ताकि पोर्टल को पारदर्शी व जबावदेही बनाया जा सकें।

अन्त, इस लेख में,  हम आपको इस पोर्टल की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे जिसके लिए आपको  ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

लेख का विषयUP Police Pay Slip 2024 Download
सेवा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित पोर्टलउत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के पुलिस सेवा में भर्ती सभी पद एवं रैंक के अधिकारी
उद्देश्यहर महीने की पे स्लिप एवं अन्य भुगतान से जुड़ी जानकारी‌ को ऑनलाइन प्रदान करना
साल2024
सेवा की श्रेणीराज्य सरकारी सेवा
अधिकारिक पोर्टलयहां पर क्लिक करें

यूपी पुलिस पोर्टल – लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • यू.पी पुलिस पोर्टल, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्धारा शुरु किया एक लाभकारी व पारदर्शी पहल हैं,
  • इस पोर्टल की मदद से विभाग मे सभी रैंको व पदो पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने  – अपने  पे स्लिप  को आसानी से डाउनलोड कर पायेगे,
  • यहां पर हम आपको यह भी बता देना चाहते है कि, हमारे सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आसानी इस पोर्टल पर अपना  अपने स्मार्टफोन या अन्य माध्यम  से कर सकते है,
  • इस पोर्टल की मदद से पूरे विभाग में, पारदर्शिता व जबावेदेही सुनिश्चित होगी और
  • अन्त में, राज्य के नागरिको को एक कर्मठ पुलिस प्रशासन का लाभ मिलेगा आदि।

UP Police Bharti Ki Taiyari Kaise Kare 2024

यूपी पुलिस पोर्टल पर पंजीकरण हेतु क्या – क्या योग्यता चाहिए?

  • केवल  उत्तर प्रदेश पुलिश मे काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी ही आवेदन कर सकते है,
  • उत्तर प्रदेश के सभी पदो व रैंको पर कार्यरत अधिकारीयो व कर्मचारीयो के लिए इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं आदि।

यूपी पुलिस पे स्लिप 2024 डाउनलोड कैसे करें?

  • यूपी पुलिस पे स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Personnel का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Non Gazetted का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के के बाद आपको Generate Pay Slip के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका  सैलरी स्लीप पेज  खुलेगा जहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको  Show Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका  यूपी पुलिस पे स्लिप   दिखा दिया जायेगा
  • जिसे आप  डाउनलोड व प्रिंट  कर पायेगे।

यूपी पुलिस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कैसे करें?

  • यू.पी पुलिस पोर्टल  पर अपना  पंजीकरण  करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको New Registration or Sign Up का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसका  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त हो जायेगा।

अनुप्रति कोचिंग योजना लास्ट डेट

रैंक वाइस पे स्लीप डिटेल्स क्या है?

पोस्ट का नामयूपी पुलिस पे स्लिपग्रेड पे
यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीअप टू रूपीस 20,200₹  7200
हेड कांस्टेबल5200 से 20,200 रुपये₹ 9400
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर5200 से 20,200 रुपये₹ 10400
यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये₹ 12600
इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये₹ 13800
असिस्टेंट कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये₹ 16200
डिप्टी कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये₹ 19800
सेकंड-इन-कमांडेंट39,100 रुपये₹ 22800
कमांडेंटअप टू रूपीस 67,000₹ 26100
DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल)अप टू रूपीस 67,00₹ 30000
IG (इंस्पेक्टर जनरल)37,400 से 67,000 रुपये_
ADG (एडिशनल डायरेक्टर जनरल)79,000 रुपये_
SDG (स्पेशल डायरेक्टर जनरल)75,500 से 80,000 रुपये_
DG (डायरेक्टर जनरल)अप टू रूपीस 80,000_

7वें वेतन आयोग के अनुसार यूपी पुलिस सैलरी चार्ट?

सीरियल नंबरकर्मचारी पदसातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी
1यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीअप टू रूपीस 60,600
2हेड कांस्टेबल              15,600 से 60,600 रुपये
3असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरअप टू रूपीस 60,600
4यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
5इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
6असिस्टेंट कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
7डिप्टी कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
8सेकंड-इन-कमांडेंट1,17,300 रुपये
9कमांडेंटअप टू रूपीस 2,01,000  
10DIGअप टू रूपीस 2,01,000  
11IG1,12,000 से 2,01,000 रुपये  
12ADGअप टू रूपीस 2,25,000  
13SDG2,25,000 से 2,30,300 रुपये  
14DG2,50,000 रुपये

Summary

इस लेख में, हमने  अपने सभी उत्तर प्रदेश के  पुलिस अधिकारीयो व कर्मचारीयो को विस्तारपूर्वक  यू.पी पुलिस पोर्टल  के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस पोर्टल के बारे मे जान सके और इस पोर्टल का सदुपयोग कर सकें क्योंकि हमारे इस लेख का  मौलिक लक्ष्य हैं।

FAQs

UP Police Pay Slip Download कैसे करें?

UP Police Pay Slip 2023-2024 Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Personnel>> Non Gazetted>>>Generate Pay Slip पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप यूपी पुलिस पे स्लिप डाउनलोड कर सकते है। UP Police Pay Slip Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें >>>CLICK HERE<<<

यूपी पे स्लिप क्या है?

Pay Slip किसी भी कर्मचारी की मासिक वेतन पर्ची, जिसमें कर्मचारी के वेतन से संबंधित सभी विवरण दर्ज होते हैं।

UP Police Pay Slip का क्या इस्तेमाल होता है?

UP Police Pay Slip का इस्तेमाल पुलिस कर्मी आयकर रिटर्न, नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने और ऋण लेने आदि कार्यों के लिए कर सकते हैं।

Leave a Comment