शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें 2024 | Vivah Anudan List | State Wise

विवाह अनुदान लिस्ट 2024

UP Vivah Anudan List 2024 | shadi anudan list 2024 | Vivah Anudan New List UP/biahr/mp/hp/haryana/ Pdf Download | विवाह अनुदान लिस्ट 2024 | शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें – शादी अनुदान आवेदन की स्थिति 2024 | Shadi Anudan Ki List Kaise Dekhen 2024

हम अपने इस लेख के माध्यम से अपने सभी पाठको सूचित करना चाहते हैं कि, अलग-अलग राज्यो के द्धारा जारी की जाने वाली विवाह अनुदान सूची 2024 को जारी कर दिया गया हैं  “शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें” जिसे देखने के पूरी प्रक्रिया हम आपको बतायेंगें।

परिचय के आधार पर कहा जा सकता हैं कि, इस योजना का मुख्य उद्धेश्य हमारी उन बेटियो की शादी धूम-धाम से करना हैं जिनकी पारीवारिक स्थिति ठीक नहीं हैं, आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हैं और समाज के हाशिये पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें

इस योजना के लिए उन परिवार की बेटिंयो की शादी-ब्याह के लिए सरकार अनुदान देती हैं ताकि हमारी इन बेटियो की शादी धूम-धाम से हो सके।

आखिर हैं क्या ये विवाह अनुदान योजना

सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में कहा जा सकता हैं कि, अब इस योजना के आने के बाद हमारी गरीब घर की बेटिया, पिछड़े समुदायों की बेटियां और समाज के हाशिये पर जी रहे परिवारो की बेटियों की शादी के लिए सरकार द्धारा अनुदान दिया जाता हैं ताकि उनकी शादी में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Read अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना

Shadi Anudan List 2024

योजना के कुछ मूलभूत बिंदु इस प्रकार हैं जिनका वर्णन हम कर रहे हैं-

  • इस योजना का लाभ सिर्फ उस परिवार को मिलेगा जिसमें दो बेटियां होगी,
  • उस परिवार को 40,000 रु की सहायता दी जायेगी अनुदान के तहत,
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग के पिछडे लोगो को मिलेगा जिसमें सामान्य, अनुसूचित जाति व जनजाति, आदिवासी समुदायो को शामिल किया गया हैं,
  • इस योजना के फलस्वरुप अब हमारी बेटिया हम पर बोझ नहीं बल्कि एक नई सोच हैं।

उपर्युक्त कुछ ऐसे बिंदु हैं जिनका वर्णन करना यहां बेहद जरुरी था।

दस्तावेज और पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन पात्रताओं को तय किया गया हैं वो कुछ इस प्रकार हैं-

  • ग्रामीण परिवेश में परिवार की वार्षिक आय 46,080 हजार रु से कम होनी चाहिए,
  • शहरी क्षेत्रो में परिवार की वार्षिक आय 56,460 रु से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  • आवेदक को उस राज्य का मूल-निवासी होना चाहिए,
  • सामान्य जाति को छोडकर अन्य सभी जातियो के प्रमाण पत्र की जरुरत पडेगी,
  • आधार कार्ड, बी.पी.एल राशन कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक आदि।

आवेदनकर्ता को इस योजना का लाभ लेने के लिए उपरोक्त दस्तावेजो और पात्रताओं को करना होगा पूरा।

Read: कन्या उत्थान योजना 2024

ऑनलाईन कर सकते हैं आवेदन-

इस योजना में आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन किया गया हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर उसकी तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा और अन्त में अपने आवेदन की एक रसीद ले लेनी होगी।

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बेहद सरल और आसान हैं।

इस तरह से देख सकते हैं अपने आवेदन की स्थिति-

इस योजना के तहत यदि आपने आवेदन किया हैं तो आप बेहद सरलता से अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार हैं- upsdc.gov.in,
  1. इसके बाद आपको ’’ स्थिति देखें ’’ के विकल्प का चयन करना होगा,
Vivah Anudan List 2020 2
  1. इसके बाद कुछ जरुरी जानकारीयों को आपको दर्ज करना होगा,
  2. जानकारी दर्ज करके आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को सरलता से देख पायेंगें।

उपर्युक्त चरणों का पालन करने के बाद आप सरलता से अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

राज्यों के अनुसार विवाह लाभार्थी सूची इस प्रकार से देख सकते हैं-

इस योजना के तहत आप सरलता से अलग-अलग राज्यों द्धारा जारी विवाह अनुदान की लाभार्थी सूची 2020 को देख सकते हैं। जिसकी पूरी प्रकिया इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारीक वेबसाइट पर जाईए,
  • उसके बाद अपनी आवेदन संख्या दर्ज कीजिए,
  • इसके बाद आपको ’’ लाभार्थी सूची देंखें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद यदि आपका नाम इस लाभार्थी सूची में होगा तो आपको दिखा दिया जायेगा।

उपरोक्त विधियों का पालन करते हुए आप किसी भी राज्य की विवाह अनुदान की लाभार्थी सूची को देख सकते हैं।

अधिक जानकारी या शिकायत के लिए सम्पर्क करें-

इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए या फिर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए आप नीचे दिए गये नंबरो पर सम्पर्क कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए
  • श्री. नरेन्द्र कुमार- 9452817708
  • नि-शुल्क सहायता नंबर- 18004190001
  1. अन्य पिछडे समुदायो के लिए
  • डिप्यूटी डायरेक्टर-(0522)2288861
  • नि-शुल्क सहायता नंबर- 18001805131
  1. अल्पसंख्यक वर्ग क लिए
  • डिप्यूटी डायेरेक्टर- (0522)2286199

आदि ऐसे नंबर पर जिन पर आप सम्पर्क करके इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ में ही शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

अन्त, आप हमारे द्धारा बताये गये हर चरण का पालन करके आप सरलता से किसी भी राज्य की विवाह अनुदान लाभार्थी सूची को देख सकते हैं।

Check More Links You Would Like

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजनागुजरात योजना

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

Leave a Comment