What Is Life Insurance In Hindi: लाइफ इन्शुरन्स क्या है? जानिए पूरी जानकारी

What is Life Insurance In Hindi

Life Insurance Kya Hota Hai In Hindi/term/postal/max | लाइफ इन्शुरन्स क्या है इन हिंदी

क्या आप अपने जीवन की गारंटी ले सकते है या हम कहें कि, क्या अगले कुछ घंटो के लिए अपने जीवन की गांरटी ले सकते है निश्चित तौर पर आप कहेंगे नहीं और लेकिन ना केवल कुछ घंटो के लिए बल्कि पूरे जीवन के लिए आपके जीवन जो सुरक्षित करता है उसे ही  जीवन बीमा  अर्थात् Life Insurance कहा जाता है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, वस्तार से प्रदान रकेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त  कर सकें।

आपको बता दें कि, देश में विभिन्न प्रकार के बैंको द्धारा विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा योजनाओँ की सुविधा दी जाती है जिसे लेकर ना केवल आप अपने जीवन को सुरक्षित करते है बल्कि एक विकाशील जीवन भी जीते है और आप भी अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा लें इसके लिए आपको इस आर्टिकल में बतायेगे कि, Life Insurance Kya Hota Hai?’

What is Life Insurance In Hindi

अन्त, हम आपको इस आर्टिकल में ना केवल जीवन बीमा के बारे में बतायेगे बल्कि इससे संबंधित कोई महत्वपूर्ण चीजो की जानकारी प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Life Insurance का उद्धेश्य क्या है?

जीवन मे, जीवन के सभी रंगो व उत्सवो को जीने के लिए हम, अपना व अपने परिवार का Life Insurance लेते है जिसका मौलिक लक्ष्य केवल हमारे जीवन को सुरक्षित करना होता हैं, मृत्यु की स्थिति में परिवार का आर्थिक सहारा देना होता है और साथ ही साथ हम आपको बता दे कि, जीवन बीमा हमें, हमारे जीवन को खुलकर जीने की आजादी देता है जिसकी वजह से अपने जीवन को खुलकर जी पाते है औऱ अपने जीवन का उत्सव मना पाते है।

Life Insurance कितने प्रकार का होता है?

Life Insurance कई प्रकार के होते है जैसे कि –

  • Term Life Insurance Plan,
  • Unit Linked Insurance Plan,
  • Endowment Plan,
  • Money Back,
  • Whole Life Insurance,
  • Child Plan and
  • Retirement Plan etc.

Read: घर में सुख शांति के लिए क्या करना चाहिए 

लाभ क्या – क्या है?

  • जीवन बीमा की मदद से हम अपने व अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित कर पाते है,
  • साथ ही साथ आपको बता दें कि, Life Insurance की मदद से हम अपने जीवन की लम्बी अवधि वाली बचत कर पाते है,
  • हम ऩिश्चिंत होकर अपने जीवन को जी पाते है,
  • किसी भी आपदा या फिर विपदा की स्थिति में जीवन बीमा हमारा साथ निभाती है,
  • Life Insurance की मदद से हमारा सामाजिक व आर्थिक विकास होता है और
  • अन्त में, हम कह सकते है कि, Life Insurance की मदद से हमारे उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है आदि।

Life Insurance के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Life Insurance लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी बैंक, बीमा कम्पनी या फिर पोस्ट ऑफिश जाना होगा,
  • वहां से आपको Life Insurance में आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने सभी दस्तावेजो को स्व – सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • उसी संस्थान में जाकर जमा कर देना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

आप सभी युवाओं व पाठको को हमने अपने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल यह बताया कि, Life Insurance Kya Hota Hai In Hindi बल्कि हमने आपको जीवन बीमा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारीयां प्रदान की ताकि आप भी अपने व अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा ले और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए समय – समय लाते रहें।

Read: कमर दर्द का कारण , घरेलु उपचार

Leave a Comment