{Rs. 2500} अनुग्रह राशि भुगतान राजस्‍थान 2020 | ऑनलाइन आवेदन

अनुग्रह राशि भुगतान योजना राजस्‍थान 2020-2021

अनुग्रह राशि भुगतान योजना राजस्थान 2020। rajasthan anugrah bhugtan yojana online registration। rajasthan anugrah bhugtan yojana online check। rajasthan anugrah yojana। ऑनलाइन आवेदन करें – राजस्थान अनुग्रह राशि  भुगतान योजना 2020।

पूरा देश और देश के सभी राज्य इस समय कोरोना की दोहरी मार झेल रहे हैं जिसकी मदद से बडे पैमाने पर  बेरोजगारी की समस्या खडी हो गई हैं जिसकी वजह से हमारे राजस्थान के आम नागरिको का आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय व दुखद हो चुकी हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने, अपने सभी नागरिको को इस मुश्किल की घडी में, आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए 2500 रुपयो की अनुग्रह राशि प्रदान करने के लिए ’’ राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना 2020 ’’ को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया हैं जिसके तहत हमारे सभी राजस्थान के रहने वालो के बैंक खातो में, 2,500 रुपयो की आर्थिक राशि जमा की गई हैं ताकि उनकी आर्थिक स्थिति स्थायी बनी रहे व आर्थिक जरुरतो की पूर्ति हो सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे सभी राजस्थानवासियो को इस लिंक – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/covid-19-home/ की मदद से ऑनलाइन आवेदन करना होगा औऱ इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम, अपने इस लेख में,आपको  rajasthan anugrah yojana 2020 की पूरी जानकारी देंगे, इसके लाभ व लक्ष्यो के बारे में, बतायेगे और साथ ही साथ हम,आपको rajasthan anugrah bhugtan yojana online registration की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में, भी बतायेगे ताकि हमारे सभी राजस्थान के भाई-बहन इस योजना में, आवेदन करके आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हए कोरोनाकाल में, एक सामान्य जीवन जी सकें।

Anugrah Rashi Bhugtan Yojana 2020

इसी परेशानी से भरे दौर से सामना करने के लिए राहत पैकेज के तहत सभी को कुछ ना कुछ आर्थिक मदद दी जा रही है।  ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा भी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत सभी लोगों को 2500 Rs से आर्थिक मदद दी जा रही है। तो आइए अब जानते हैं कि आप किस प्रकार के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अनुग्रह राशि भुगतान योजना राजस्‍थान 2020

और यदि आप को इस योजना का लाभ मिला है तो आप किस प्रकार लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं?इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Read: {APL/BPL} Rajasthan Ration Card New List 2020

दोस्तों सबसे पहले आपको यह बता देना चाहते हैं कि यह धनराशि आपको किस्तों में मिलेगी। जिसमें आपको पहली किस्त में Rs. 1000 तथा दूसरी किस्त में Rs. 1500  की धनराशि दी जाएगी।

आइए अब जान लेते हैं किन लोगों के खातों में भेजी जा रही है 2500 की किस्त: 

  • राज्य के बीपीएल परिवारों को।
  • जॉब कार्ड वालों को।
  • अंतोदय राशन कार्ड धारकों को।
  • श्रमिक कार्ड धारक।
  • इन सभी को यह राशि भेजी जारही है

यह राशि दो किस्त में भेजी जाएगी जैसा हमने आपको बताया था और इस योजना के तहत पहली राशि जो 1000 रुपया है वो भेजी जा चुकी है ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते है की आपको यह पहली किस्त मिली है या नहीं तो आप अपना नाम इस योजना की लिस्ट में देख सकते है

Read: {रजिस्ट्रेशन} स्कॉलरशिप योजना राजस्थान 2020 

1st Step

  • लिस्ट में अपना नाम चेक करने क लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा
  • https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/covid-19-home/
  • इसके बाद आपके सामने राजिस्थान जन सुचनापोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगी जिसमे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पहला ऑप्शन पहला 1000 की किस्ट और दूसरा ऑप्शन 1500 रुपए की किस्ट का है।
  • यदि आप यह जानना चाहते हैं कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो आपने पहले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने तीन या चार ऑप्शन आएंगे।

2nd Step

  • अब सबसे पहले औप्शन में आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है।
  • फिर अपने क्षेत्र के हिसाब से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में से एक को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपने नगर निगम और पंचायत पर सिलेक्ट करना है।
  • सबसे आखिर में आपको खोज पर क्लिक कर लेना है।
  •  जैसे ही आप खोज पर क्लिक करेंगे, आपके सामने वार्ड नंबर की लिस्ट आ जाएगी इस लिस्ट में आपको अपना वार्ड नंबर सिलेक्ट करना होगा।
  • अपने वार्ड नंबर कीइं ओर मोर डिटेल पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके वार्ड की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।  अब आप इसमें अपना नाम देख सकते हैं।यदि आप बी.पी.एल. कार्डधारकों या फिर जॉब कार्ड आदि के श्रेणी में आते हैं तो इसमें आपको पता चल जाएगा कि आप के खाते में की 1000 की राशि आई या नहीं
  • इस लिस्ट में आपको पेमेंट का स्टेटस धनराशि वर्ग नाम पिता का नाम पति पत्नी का नाम पता चल जाएगा।  अगर आपको आपको 1000 की किस्त मिली है तो आपका नाम के सामने सक्सेस का औप्शन आ जाएगा।

आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके काम आई ऐसी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहें

धन्यवाद।

Check More Links You Would Like

Leave a Comment