CG Saur Sujala Yojana 2024| Registration | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

Chhattisgarh (CG) Saur Sujala Yojana 2024

Saur Sujala Yojana Online Registration | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024 Application Form | सौर सुजला योजना एप्लीकेशन स्टेटस

सौर सुजला योजना 2023-2024 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती से संबंधित कार्यों में सुविधा प्रदान करने और फसलों की उपज बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम लागत पर सोलर पंप उपलब्ध कराना होगा, जिससे किसानों को अपने खेतों के सिंचाई संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस योजना के तहत, सरकार किसानों को 3HP और 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप और 3.5 लाख रुपये से 4.5 लाख रुपये तक वितरित करेगी। ये सिंचाई पंप किसानों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के तहत कई किसानों को लाभ मिलेगा।

यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले किसान है जो कि, बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति की वजह से अपने खेतो की पर्याप्त मात्रा सिंचाई नहीं कर पाते है उनके लिए राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर CG Saur Sujala Yojana 2024 को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
                 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024

छत्तीसगढ राज्य की इस कल्याणकारी योजना को किसानो के सामाजिक व आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है जिससे ना केवल राज्य के किसानो का विकास होगा बल्कि पूरे राज्य का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा।

Short Details

छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजनाCH Saur Sujala Yojana 2024
योजना की शुरुआत किसने की?छत्तीसगढ़ सरकार ने।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य की कृषि का विकास करना, सिंचाई की समस्या को दूर करना व किसानों का सतत विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के सभी योग्य किसानों को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।
योजना के तहत जारी न्यू अपडेटü  राज्य सरकार जल्द ही 3 एच.पी से लेकर 5 एच.पी की क्षमता वाले 3,50,000 से लेकर 4,50,000 लाख रुपयो के सौर ऊर्जा पम्पो का वितरण करेगी,

 

ü  और जल्द ही राज्य सरकार 31 मार्च, 2021 तक किसानो को सब्सिडी प्रदान करना शुरु कर देगी जिससे राज्य के कुल 51,000 किसानो का लाभ होगा आदि।

 

योजना के तहत कितने किसानों को लाभ प्राप्त होगा?51,000 किसानो को इस योजना से लाभ प्राप्त होगा।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकhttps://cgagridept.nic.in/index.htm
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रजल्द जारी किया जायेगा।

लक्ष्य क्या है?

राज्य के सभी किसानो की सिंचाई ही समस्या को समाप्त करने व किसानो को खुली सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति करने के लिए राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने, सौर सुजला योजना 2024 // CG Saur Sujala Yojana 2024 का शुभारम्भ किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य राज्य में खेती व उत्पादन को बढावा देना है ताकि राज्य किसान बेहतर उत्पादन करके बेहतर मुनाफा कमा सके और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें और यही इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य  हैं।

Check: मतदाता सूची छत्तीसगढ़ 2024

अनुदान राशि क्या है?

2 एच.पी सोलर पम्प हेतु

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति₹5000₹1600
अति पिछड़ा वर्ग₹9000₹1600
सामान्य वर्ग₹16000₹1600

 Check: {Form} Chhattisgarh Ration Card

3 एच.पी सोलर पम्प हेतु

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति₹7000₹3000
अति पिछड़ा वर्ग₹12000₹3000
सामान्य वर्ग₹18000₹3000

5 एच.पी सोलर पम्प हेतु

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति₹10000₹4800
अति पिछड़ा वर्ग₹15000₹4800
सामान्य वर्ग₹20000₹4800

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का फायदा क्या है?

  1. राज्य के सभी किसानो को इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त होगा जिससे उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा,
  2. छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की मदद से राज्य के दूर – दराज के क्षेत्रो मे बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जायेगी ताकि सभी बिजली सशक्तिकरण हो सकें,
  3. योजना के तहत सिंचाई की समस्या व बिजली की समस्या के समाधान के लिए पूरे राज्य में कुल 11,000 सौर पम्पो की स्थापना की जायेगी,
  4. राज्य के विद्यार्थी रात में बिजली की उज्जवल रौशनी की मदद से पढ़ाई कर पायेगे,
  5. सभी वर्गो के लोगो को अलग – अलग कामो के लिए बिजली की आपूर्ति की जायेगी,
  6. राज्य में खेती व उत्पादन उच्च हो सकें इसके लिए ना केवल सिंचाई पम्पो की स्थापना की जायेगी बल्कि किसानो को सिंचाई हेतु भरपूर मात्रा में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जायेगी और
  7. अन्त मे, राज्य के सभी किसानो को अपना – अपना सिंचाई पम्प खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान की जायेगी ताकि सभी किसानो की खेती के विकास के साथ ही साथ उनका आर्थिक विकास भी सुनिश्चित हो सकें आदि।

Read: CG Ration Card New List 2024

 आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  1. आवेदक, अनिवार्य तौर पर किसान होना चाहिए,
  2. किसान, छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और
  3. राज्य के सभी आवेदन किसानो की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए आदि।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु मांगे जाने वाले दस्तावेज कौन से है?

  1. आवेदक किसान का आधार कार्ड,
  2. पहचान पत्र,
  3. निवास प्रमाण पत्र,
  4. आय प्रमाण पत्र,
  5. जाति प्रमाण पत्र,
  6. राशन कार्ड,
  7. चालू मोबाइल नंबर,
  8. बैंक खाता पासबुक और
  9. किसान का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

CH Saur Sujala Yojana 2024– ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन कुछ विशेष प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से है –

  • सभी आवेदको को सर्वप्रथम CH Saur Sujala Yojana 2024 के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://cgagridept.nic.in/index.htm पर क्लिक करना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको योजना के तहत जारी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको पूरे आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा और साथ ही साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की नकल को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

CH Saur Sujala Yojana 2024– ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए हमारे सभी आवेदको को कुछ विशेष प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा जैसे कि –

  • राज्य के सभी आवेदको को सबसे पहले अपने जिले के कृषि मंत्रालय में, जाना होगा,
  • वहां से आपको CH Saur Sujala Yojana 2024 के लिए जारी आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको पूरे आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा और साथ ही साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की नकल को अटैच करना होगा और
  • अन्त में, आपको कुछ रुपयो की मामूल शुल्क भुगतान के बाद अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपके आवेदन पत्र का सत्यापन किया जायेगा और सत्यापन हो जाने के बाद आपको इस योजना के तहत तय लाभ प्रदान किये जायेगे।

अन्त, इस प्रकार राज्य के हमारे सभी आवेदक, आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यमों से इस योजना में, आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment