{पंजीकरण} छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर (श्रमिक) वापसी योजना रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर (श्रमिक) वापसी योजना

chhattisgarh migrant registration | Chhattisgarh Pravasi Yatra Majdur Registration | Chhattisgarh Migrant Workers Registration Form  

दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर ऑनलाइन योजना के बारे में बताएंगे कृपया अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

दोस्तों देशभर में लॉकडाउन को चलते 1 महीने से भी ज्यादा हो गया है। जहां लोग टाउन के लागू होते ही कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था अब इन समस्याओं की फेहरिस्त हर दिन पहले से ज्यादा होती जा रही है इसी के चलते कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें एक बड़ी समस्या विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को उठानी पड़ रही है। जिसने उन्हें एक मुश्किल में लाकर खड़ा कर दिया है।

chhattisgarh migrant registration

Chhattisgarh Migrant Workers Registration Form 

जो श्रमिक अपने रोजगार के लिए दूसरे राज्य में प्रवास करते हैं। लॉकडाउन अचानक लागू होने के कारण वे अपने घरों से दूरी फस गए हैं। वह अपने घरों को जाना चाहते हैं लेकिन अब उन्हें उनके घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है।

  • और लोग दान के चलते कोई रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है तो इस कारण वहां जीवन बसर करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार उन श्रमिकों की मदद करने के लिए उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

{Chhattisgarh} CG Ration Card New List 2020

राज्य सरकार ने कुछ ही दिनों पहले उन लोगों की मदद के लिए जो दूसरे राज्यों में कामकाज करने के लिए गए थे और लौंडा उनकी वजह से वहां पर पैसे पड़े हैं। उन लोगों के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किस पर कॉल करके वह अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं।

सीजी मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक सहायता योजना, छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर (श्रमिक) वापसी रजिस्ट्रेशन, Chhattisgarh Labor Sahayata Yojna, CG Pravasi Majdur (Shramik) WapsiYojana 2020 Registration , के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ें। 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन: रजिस्ट्रेशन, टिकट बुकिंग

{पंजीकरण} Pravasi Yatra Panjikaran Rajasthan

सीजी प्रवासी श्रमिक वापसी रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर- 

छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर वापसी योजना के तहत जारी किए गए नंबर निम्न प्रकार हैं।

  • 9198-49992
  • 0771-2443809
  • 75878-22800

दोस्तों अगर आप अपना नाम छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर वापसी योजना में जोड़ना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए नंबर में से किसी एक नंबर पर कॉल करके अपना नाम सूची में दर्ज कराना होगा।

{Curfew Pass} Corona e Pass Online Apply

Chhattisgarh Overseas Workers Return Online Registration Process- 

छत्तीसगढ़ प्रवासी श्रमिक वापसी ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया:

छत्तीसगढ़ के वे लोग जो कमाने खाने के लिए दूसरे राज्यों में गए हुए थे और लॉकडाउन की वजह से वहां पर फंस गए और वापस अपने घर आना चाहते हैं तो ऐसे लोगों की छत्तीसगढ़ सरकार पूरी मदद करेगी यह योजना उन्हीं के लिए चलाई गई।

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए तीनों नंबरों में से किसी भी एक नंबर पर कॉल करना होगा। 
  • कॉल करने के बाद उन श्रमिकों से उनके बारे में उनकी जानकारी ली जाएगी। जैसे उनका नाम व पता शहर का नाम आदि आपको यह सब जानकारी जो कुछ भी आप से पूछी गई हेल्पलाइन नंबर पर देनी है। 
  • और इस राशि आपका नाम सूची में दर्ज कर लिया जाएगा। 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को यह आदेश दिया है कि वे अपने जिले के जितने भी श्रमिक हैं, जोकि राज्य से बाहर किसी दूसरे राज्य में गए हैं, उनके नामों की एक सूची बनाएं। यह कार्य एक तरह से श्रमिकों के सत्यापन का कार्य होगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि कितने श्रमिक छत्तीसगढ़ के बाहर गये हैं।

इस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार श्रमिकों को वापस कैसे लाए इसकी व्यवस्था करेगी

 

इन राज्यों में भी कर सकते है आप ऑनलाइन प्रवासी यात्रा पंजीकरण

राज्यों के नाम प्रवासी पंजीकरण लिंक
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration: उत्तरप्रदेश   (Uttar Pradesh) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration: झारखण्ड (Jharkhand) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration: बिहार  ( Bihar) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: उत्तराखंड (Uttarakhand) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration: राजस्थान (Rajasthan) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: हरियाणा   (Haryana) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: ओडिशा   (Odisha) Apply Online Here
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: गुजरात (Gujarat) Apply Online Here
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: केरल   (Kerala) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration: गोवा  (Goa) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: महाराष्ट्र (Maharashtra) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: पंजाब   (Punjab) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: तमिलनाडु (Tamil Nadu) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: दिल्ली (Delhi) यहाँ पंजीकरण करें
Pravasi Yatra Panjikaran/Registration:: पश्चिम बंगाल (West Bengal) पंजीकरण प्रक्रिया जल्द घोषित होगी

 

Leave a Comment