How To Prepare For B.Ed Entrance Exam 2024: बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी

How To Prepare For B.Ed Entrance Exam 2024

How To Prepare For B.Ed Entrance Exam 2024 in Hindi  | बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करे | यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें | b.ed entrance exam preparation tips in Hindi | Bed exam ki taiyari kaise karen in hindi 2024

देश के लाखो युवा प्रतिवर्ष B.ED Entrance Exam  की परीक्षा मेहनत की भरपूर और कई बार अत्यधिक मात्रा के साथ परीक्षा मे बैठते है लेकिन केवल कुछ ही उम्मीदवार व परीक्षार्थी इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर पाते है जबकि अन्य विद्यार्थियो असफलता का सामना करना पड़ता है तो क्या है इसकी वजह कि, भरपूर तैयारी के बाद भी हम असफल हो जाते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, बतायेगे कि, बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

Bed Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi

बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी पर केद्रित अपने इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताना चाहते है कि, केवल बीएड एंट्रेंस एग्जाम ही नहीं बल्कि हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का एक तरीका होता है जिसका हमें ईमानदारी के साथ पालन करना होता और तभी जाकर मन – वांछित परिणाम प्राप्त होता है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैस करें की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।

बच्चों को संवारने के लिए जिम्मेदार लोग अक्सर शिक्षक होते हैं। जब बच्चों को शिक्षकों को सौंप दिया जाता है, तो वे गीली-मिट्टी के सांचे की तरह होते हैं जिन्हें पसंद के किसी भी आकृति में आकार दिया जा सकता है। इसलिए, शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षकों को सही ढंग से तैयार किया जाए ताकि वे शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका का औचित्य सिद्ध कर सकें और बच्चों को सही शिक्षा प्रदान कर सकें। जानिए UPSC Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi

बी.एड  (B.ED) क्या है?

B.Ed एक स्नातकोत्तर शैक्षणिक डिग्री है जो छात्रों को स्कूलों में शिक्षक के रूप में काम करने के लिए तैयार करती है। आमतौर पर, भारत में एक स्नातक की डिग्री के साथ एक छात्र बीएड कोर्स का विकल्प चुन सकता है, बी.एड की डिग्री प्राप्त करके ही कोई भी व्यक्ति शिक्षक  आसानी से बन सकता है।

How To Prepare For B.Ed Entrance Exam ?

आइए अब हम आप सभी विद्यार्थियो व परीक्षार्थियो को विस्तार से  कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, How To Prepare For B.Ed Entrance Exam जो कि, इस प्रकार से हैं –

Know Your Syllabus

  • बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए के लिए सबसे पहले आप सभी परीक्षार्थियो को अपनी परीक्षा के पूरी पाठ्यक्रम अर्थात् Syllabus की जानकारी प्राप्त करना चाहिए ताकि आप गैर जरुरी सामग्री का अध्ययन करने में समय गवायें।

Know Your Exam Pattern

  • परीक्षा की तैयारी शुरु करने से पहले यह जरुरी है कि, आप अपनी परीक्षा के Exam Pattern को करीब से औऱ बेहद ध्यान से समझे ताकि आप उसी के अनुसार, अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें और परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकें।

Follow Your Daily Routine

  • रातो – रात तैयारी करना शुरु ना करें क्योंकि इससे ना केवल आपको तनाव, दबाव व मानसिक चिन्ता प्राप्त होगी बल्कि आप असफल भी होगे।
  • किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको उस परीक्षा के आयोजित होने से काफी समय पहले ही अपना Daily Routine बनाना चाहिए और इसी Daily Routine के अनुसार रोज थोड़ा – थोड़ा आपको पढना चाहिए जिससे आपको एक साथ पूरा Syllabus कवर करने की चिन्ता से मुक्ति  मिलेगी बल्कि आप समय पर अपने Syllabus को पूरी तरह से समझते हुए अपनी तैयारी कर सकते है।

Attempt PYQ

  • किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का मूलमंत्र यह है कि, आप उस परीक्षा के PYQ’s अर्थात् Previous Year Questions Papers को हल करे जिससे ना केवल आपकी परीक्षा की तैयारी होगा बल्कि आप अपने कमजोर क्षेत्रो के साथ ही साथ उन विषयो की पहचान कर पायेगे जिसमें आप अधिक स्कोर कर सकते है और इससे आपके भीतर आत्मविश्वास का भी संचार होगा।

Always Be in Touch With You Mentor

  • परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने प्रशिक्षक के साथ हमेशा सम्पर्क में रहें ताकि आप परीक्षा के तनाव व दबाव के शिकार ना हो औऱ आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Identify Your Weaker Ares

  • बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के शुरुआती दिनो में ही कोशिश करें कि, आप अपने कमजोर विषयो की पहचान करके उन पऱ अधिक समय दें लेकिन यदि परीक्षा में कुछ ही समय शेष है तो आपको अपने कमजोर विषयो के बजाय अपने मजबूत विषयो पर फोकस करना होगा ताकि आपके भीतर सकारात्मकता और आत्मविश्वास बना सकें।

Make Short Notes

  • परीक्षा की तैयारी के दौरान सदैव हल्के औऱ छोटे – छोटे अर्थात् Short Note बनायें ताकि आप उस विषय के बारे में मोटा – मोटी जानकारी कर सकें जिससे आपको बाकी की जानकारी खुद ब खुद ही याद हो जायेगी और आप परीक्षा मे धुआंधार प्रदर्शन कर पायेगे।

Take Full Rest and Sleep

  • किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहतन के साथ ही साथ पूरा आराम और पूरी नींद बेहद जरुरी होती है ताकि आपके शरीर को पूरा आराम मिल सके औऱ बेहतर महसूस करते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें आदि।

इन बातो का ध्य़ान रखें

  • परीक्षा की तैयारी के साथ ही साथ अपने मनोरंजन का पूरा ध्यान रखें ताकि आप तनाव के शिकार ना हो,
  • परीक्षा, केवल एक परीक्षा है ना की कोई युद्ध इसीलिए अपनी परीक्षा का उत्सव मनायें,
  • माता – पिता के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताते हुए उनसे खुलकर बाते करें,
  • दैनिक तौर पर सुबह व शाम को टहले,
  • अच्छा, हल्का और पौष्टिक भोजन का सेवन करें,
  • अपने आत्मविश्वास को बनायें रखें,
  • नकारात्मक विचारो से दूर रहें,
  • परीक्षा के अन्तिम दिनो में कोई भी नया या अनजान विषय ना उठायें,
  • अन्तिम दिनो में, किसी नई किताब या मैटेरियल को ना छुयें और
  • जीत आपकी है बस इसी ख्याल के साथ परीक्षा केंद्र मे जाये आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से B.ED Entrance Exam  की तैयारी कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Read: IAS Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi

बी.एड  (B.ED) के परीक्षा की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण टिप्स

  • सामान्य ज्ञान के लिए, आप टेलीविजन पर दैनिक समाचारों का पालन करना शुरू कर सकते हैं और नियमित रूप से अखबार पढ़ सकते हैं
  • आप विभिन्न सामान्य ज्ञान पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं
  • एप्टीट्यूड पढ़ाने के लिए, आप विभिन्न पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं जो बुक स्टोर पर उपलब्ध हैं और ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं
  • B.ED परीक्षा की तैयारी के लिए आप बुनियादी अंग्रेजी पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं।
  • समाचार पत्रों को प्रतिदिन पढ़ें इससे आपको दुनिया में होने वाली नवीनतम घटनाओं से अवगत कराने में मदद मिलेगी और आप नए शब्द भी सीख सकते हैं।
  • आपको इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र और सामान्य नीतियों जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
  • गणित, भौतिक विज्ञान (भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान), जैविक विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र), सामाजिक अध्ययन (भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र) – विषयों के लिए पाठ्यक्रम स्नातक स्तर का होगा।
  • आप अपना कोर्स पूरा करने के लिए अपना टाइम-टेबल सेट कर सकते हैं। परीक्षा पैटर्न और परीक्षा के स्तर को समझने के लिए पिछले साल के पेपर देखें।
  • शिक्षक बनने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके पास good communication कौशल होने चाहिए। आपको उस पर भी काम करना चाहिए।
  • और सब से महत्वपूर्ण आपकी अंग्रेजी भाषा भी अच्छी होनी चाहिए। 

कुछ शब्द

सफलता व असफलता एक ही सिक्के के दो अलग – अलग पहलू है और यदि आप व्यवस्थित, संगठित सकारात्मक मानसिकता के साथ तैयारी करें तो आप निश्चित तौर पर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हमने आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें के बारे में बताया ताकि आप जल्द से जल्द अपनी – अपनी परीक्षा की तैयारी करके इसमें सफलता अर्जित कर सकें क्योंकि यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

इसे भी पढ़े…

Leave a Comment