SSC की तैयारी कैसे करें | How To Prepare For SSC CGL, CGSL

एसएससी की तैयारी कैसे करें?

 SSC ki taiyari kaise kare? ।। एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें? ।। एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? ।। एसएससी क्या है फुल जानकारी? ।। How to prepare for SSC 

क्या आप भी सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ाई कर रहे है या फिर सरकारी नौकरी पाना आपका भी लक्ष्य है यदि हां तो क्या आप SSC (एसएससी क्या है फुल जानकारी? ) के बारे में, जानते है क्योंकि SSC की मदद से आप आसानी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है और सरकारी नौकरी के अपने सपने को पूरा कर सकते है और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को How to prepare for SSC – SSC ki taiyari kese kare? के बारे में, बतायेंगे।

How to prepare for SSC

यहां हम अपने सभी पाठकों और छात्रों को बता दें कि, SSC एक सरकारी संस्था है जो सरकार के अधीन विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल परीक्षाओं का आयोजन करती है, जिसे पास करके आप सरकारी नौकरी नहीं पा सकते हैं। आप न केवल अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं बल्कि आप अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं।

अन्त, हम, अपने सभी विद्यार्थियों व पाठको को इस आर्टिकल में, विस्तार से How to prepare for SSC – SSC ki taiyari kese kare? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी सकारात्मकता के साथ अपनी SSC ki taiyari शुरु करके सफलता प्राप्त करें औऱ सरकारी नौकरी के अपने सपने को पूरा कर सकें क्योंकि यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक व प्राथमिक लक्ष्य है।

एसएससी क्या है फुल जानकारी?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी को एसएससी क्या है फुल जानकारी? प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. SSC का फुल फॉर्म क्या है?

सबसे पहले हम, आपको बता दें कि, SSC का फुल फॉर्म ’’ Staff Selection Committee ’’ व हिंदी में, SSC का पूरा नाम – ’’ कर्मचारी चयन आयोग ’’ होता है।

  1. SSC क्या है?

इसके बाद आप सभी को बता दें कि, एसएससी भारत सरकार के अधीन एक स्वतंत्र संगठन है, जिसका प्राथमिक कार्य केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और अन्य विभागों में रिक्त पदों पर नए कर्मचारियों की भर्ती करना है, जिसके लिए SSC ने विभिन्न स्तरों पर विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया है।

  1. SSC के तहत कुल कितनी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है?

आइए अब हम, आपको SSC के तहत आयोजित की जाने वाली कुछ परीक्षाओं की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • SSC CGL – SSC Combined Graduation Level होता है जिसमे बैठने के लिए विद्यार्थी का स्नातक होना जरुरी है और
  • CHSL – Combined Higher Secondary Level होता है जिसमें बैठने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा पास होना बेहद जरुरी होता है
  • SSC के तहत ली जाने वाली अन्य परीक्षायें इस प्रकार से हैं – Steno, JE, CAPF, JHT आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको SSC के तहत आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की।

  1. एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

हम, आपको बता दें कि, SSC के तहत प्रत्येक पद के लिए अलग – अलग योग्यता तय की गई है इसलिए आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसके लिए निर्धारिय योग्यता को पूरा करना होगा।

IAS Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी को विस्तार से SSC क्या है व इसकी पूरी जानकारी प्रदान की।

SSC ki taiyari kese kare? – How to prepare for SSC

आइए अब हम, कुछ अलग – अलग बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से SSC ki taiyari kese kare? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले SSC एग्जाम पैर्टन को समझें – How to prepare for SSC

यदि आप SSC को पहले प्रयास ही में, पास करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको SSC एग्जाम पैर्टन को समझना होगा जिससे आपको SSC एग्जाम की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी और आपके अनेको संदेहों का भी समाधान हो जायेगा।

  1. SSC परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त करें

हम, आपको बता दें कि, SSC की परीक्षा सरकारी नौकरी के लिए एक आदर्श परीक्षा मानी जाती है और इसी वजह से इस परीक्षा का क्षेत्र बेहद व्यापक हो गया है और इसीलिए हमारे विद्यार्थियो को SSC की तैयारी शुरु करने से पहले SSC एग्जाम के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आप कम समय में अच्छे तरीके से अपनी तैयारी को अन्तिम रुप दे सकें।

  1. Daily Study Plan के अनुसार तैयारी करें

आप सभी जानते है कि, किसी भी परीक्षा की तैयारी 1दिन, 1 हफ्ता या फिर 1 साल में, नहीं होती है बल्कि इसके लिए आपको रोजाना थोड़ा – थोड़ा करके पढ़ना होता है और इसीलिए हम, अपने सभी विद्यार्थियों को सुझाव देंगे कि, आप अपनी SSC एग्जाम की तैयारी Daily Study Plan बनाकर करें ताकि आप कम समय में, सभी महत्वपूर्ण बिंदुओँ को पढ़ सकें और अपने भीतर आत्मविश्वास उत्पन्न कर सकें।

  1. अपने कमजोर विषयो पर फोकस करें

Daily Study Plan के साथ ही साथ आपको SSC एग्जाम की तैयारी के लिए अपने कमजोर विषयो पर फोकस करना होगा लेकिन जरुरत से अधिक नहीं अर्थात् आप अपने कमजोर विषयो पर उतना ही ध्यान दे जितना जरुरी हो क्योंकि अत्यधिक ध्यान देने से आपके मजबूत विषय छूट सकते है जिसका आपको परीक्षा में, नुकसान उठाना पड़ सकता है।

  1. रोजाना समाचार पत्र व मैग्जीन पढ़ें

आप ये अच्छी तरह से जानते है कि, आजकल SSC एग्जाम की तैयारी के लिए Current Affairs  कितना जरुरी हो गया है और ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप पूरे अंक प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको रोजाना समाचार पत्र व मैग्जीन्स को पढ़ना होगा।

  1. Mock Test देते रहें

SSC एग्जाम की तैयारी के साथ ही साथ आपको समय – समय पर अपनी तैयारी के दौरान Mock Test देते रहना चाहिए जिससे ना केवल आपके भीतर आत्मविश्वास का संचार होगा बल्कि आप परीक्षा पैर्टन को समझते हुए अच्छे से अपनी परीक्षा की तैयारी कर पायेंगे।

  1. सकारात्मक व दबाव – मुक्त रहें

अन्त में, हम, अपने सभी विद्यार्थियों व उम्मीदवारों को यही सुझाव देंगे कि, आप ना केवल अपनी SSC एग्जाम की तैयारी के दौरान बल्कि परीक्षा व जीवन के हर पल के दौरान सकारात्मक व दबाव – मुक्त रहें ताकि आप जीवन के हर क्षेत्र मे, सफलता प्राप्त कर सकें।

सकारात्मक व दबाव – मुक्त रहने के लिए आप खाली समय में संगीत सुन सकते है, पंसदीदा खेल, खेल सकते है और अपनो के साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत कर सकते है आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से ना केवल आप SSC एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते है बल्कि उसमें सफलता प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का भी निर्माण कर सकते है।

Leave a Comment