MSME Business Loan 2024 | एमएसएमई व्यापार लोन | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MSME Business Loan 2024 

एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024।। https://www.psbloansin59minutes.com/ ।।  MSME Business Loan 2024in Hindi ।। एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 – कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें? ।।

देश में, व्यापार की गति और बढ़ाने व तेज रफ्तार प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर MSME Business Loan 2024 ।।  एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत अर्थात् MSME Business Loan 2024 की सबसे बड़ी बात ये है कि, इस योजना के तहत आपको सिर्फ 59 मिनटो मे, ही 1 करोड़ रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा वो भी 2 प्रतिशत ब्याज दर की छूट के साथ।

हम, अपने सभी पाठको व व्यापारीयो को बताना चाहते है कि, MSME Business Loan  की शुरुआत साल 2017 मे की गई थी और अब देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री. मोदी जी ने, इस योजना के तहत एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 ।। https://www.psbloansin59minutes.com को लांच कर दिया है जिसके तहत आपको बिना समय की बर्बादी किये त्वरित गति से लोन प्रदान किया जायेगा।

अन्त, हम, इस लेख मे, आपको MSME Business Loan 2024 ।।  एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024।। https://www.psbloansin59minutes.com/ ।।  MSME Business Loan 2021 in Hindi ।। एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2021 – कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

भारत सरकार की नई योजनाMSME Business Loan 2024
योजना की शुरुआत किसने की?भारत सरकार ने, साल 2017 में।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यभारत में, व्यापार के क्षेत्र को विकसित व प्रगतिशील बनाना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभदेश के सभी व्यापारियो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत जारी न्यू अपडेटMSME Business Loan 2021 ।।  एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2021 के तहत 12 नई घोषणायें जारी कर दी गई है।
योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?MSME Business Loan 2021 की सबसे बड़ी बात ये है कि, इस योजना के तहत आपको सिर्फ 59 मिनटो मे, ही 1 करोड़ रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा वो भी 2 प्रतिशत ब्याज दर की छूट के साथ।
योजना का आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है?https://www.psbloansin59minutes.com/

MSME Business Loan 2024 क्या है व इसका उद्धेश्य क्या है?

हम, अपने सभी पाठको व व्यापारीयो को बताना चाहते है कि, MSME Business Loan 2024 की शुरुआत साल 2017 मे की गई थी और अब देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री. मोदी जी ने, इस योजना के तहत एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 ।। https://www.psbloansin59minutes.com/ को लांच कर दिया है जिसके तहत आपको बिना समय की बर्बादी किये त्वरित गति से लोन प्रदान किया जायेगा।

MSME Business Loan 2024 की सबसे बड़ी बात ये है कि, इस योजना के तहत आपको सिर्फ 59 मिनटो मे, ही 1 करोड़ रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा वो भी 2 प्रतिशत ब्याज दर की छूट के साथ ताकि देश में, व्यापार की गति को बढ़ाया जा सकें और सभी व्यापारियो का सामाजिक – आर्थिक विकास करते हुए देश में, व्यापार का अधिकाधिक विकास किया जा सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।

Read: उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024

MSME Business Loan 2024 – मोदी ने क्या कहा?

देश के प्रधानमंत्री ने, MSME Business Loan 2024 के तहत जारी 12 घोषणाओं पर क्या कहा हम, आपको बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

’ जी.एस.टी पंजीकृत इकाईयों के लिए जी.एस.टी पोर्टल पर ही लोन आवेदन का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है। जब आप जी.एस.टी रिटर्न फाइल करते है तब आपसे पूछा जायेगा कि, क्या आप लोन लेना चाहते है। जी.एस.टी पंजीकृत इकाईयों को लोन की ब्याज दर पर 2 प्रतिशत तक की रियायत दी जायेगी। जी.एस.टी का हिस्सा होना और एक ईमानदार करदाता होना अब आपकी ताकत बनेगा। 500 करोड़ रुपय वाली कम्पनियों को अनिवार्य तौर पर अब टी.आर.ई.डी.एस का हिस्सा बनाया जायेगा व सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को भी शामिल किया जायेगा। हमने एक पायलेट प्रोजेक्ट चलाया था जिसमें मैंने 72,000 MSME जो जोड़ने का लक्ष्य दिया था और आज की तारिख मे, इसमें 72,680 MSME को शामिल किया जा चुका है।’

Read: {रजिस्ट्रेशन} प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना 2024

एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 – कौन सी 12 नई घोषणायें हुई?

ताजा जानकारी के अनुसार एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 के अंतर्गत 12 नई घोषणायें जारी कर दी गई है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. देश के सभी युवाओं व व्यवसाय हेतु लोन प्राप्ति के लिए ’’ 59 मिनट लोन पोर्टल ’’ को लांच किया गया है ताकि लोन लेने में, अनावश्यक समय की बर्बादी ना हो,
  2. एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 के तहत देश के सभी MSME रजिस्टर्ड इकाईयों को 2 प्रतिशत तक की ब्याज छूट के साथ 1 करोड़ रुपयो का तक का लोन प्रदान किया जायेगा,
  3. हमारे सभी व्यापारियो को MSME व्यापार लोन 2024 के तहत निर्यातको को निर्यात से पहले व बाद की जरुरतो की पूर्ति के लिए 3 प्रतिशत ब्याज दर को बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है,
  4. MSME के तहत सभी सार्वजनिक कम्पनियों के लिए होने वाली अनिवार्य खरीद को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है,
  5. महिला सशक्तिकरण को ध्यान में, रखते हुए MSME के अंतर्गत छोटे व लघु उद्योगो की खरीददारी अनिवार्यता में, 3 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है,
  6. वहीं दूसरी तरफ MSME व्यापार लोन 2024 के तहत देश की सभी व्यापारिक संस्थानो के लिए जी.ई.एम की सदस्यता लेनी अनिवार्य होगी,
  7. MSME की कानूनी जटिलताओं का समाप्त करते हुए सरकार ने, कम्पनी अधिनियम 2013 में, क्रान्तिकारी परिवर्तन किया है
  8. पर्यावरण की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए MSME व्यापार लोन 2024 के तहत वायु व जल प्रदूषण को लेकर केवल एक ही घोषणा / सहमित पत्र भरना होगा आदि।

उपरोक्त सभी घोषणायें एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 के तहत की गई है जिन्हें हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सके।

MSME Business Loan 2024 – आवेदन हेतु क्या – क्या चाहिए?

हम, अपने सभी आवेदको को प्रमुखता के साथ बताना चाहते है कि, इस योजना में, आवेदन के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज  होने चाहिए जैसे कि –

Read: {Registration} जनधन खाता योजना 2024

MSME Business Loan 2023 – मांगे जाने वाले दस्तावेजो की सूची

  1. आवेदनकर्ता के पास GST Number and GST User ID होना चाहिए,
  2. आवेदक के पास नवीनतम 3 सालो के लिए Income Tax E-Filing पासवर्ड होना चाहिए वो भी xml प्रारुप में,
  3. MSME Business Loan 2024 में, आवेदन के लिए सभी आवेदको के पिछले 6 महिनो का बैंक – स्टेटमेंट होना चाहिए,
  4. सभी आवेदको के पास संस्था या फिर व्यवसाय के मूल, शैक्षणिक व स्वामित्व आदि विवरण होने चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, इस MSME Business Loan 2021  में, आवेदन कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 – कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें?

अपने व्यापार की शुरुआत के लिए हमारे सभी युवा व आवेदक, इस योजना में, आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले हमारे युवाओं एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024 के तहत जारी इस आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://www.psbloansin59com/ पर क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ MSME Business Loan 2024 ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक छोटा – सा पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  • अब आपके मोबाइल पर पोर्टल में, लॉगिन करने हेतु लॉगिन आई.डी व पासवर्ड दर्ज करना होगा,
  • पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने ’’ मौजूदा / नये व्यवसाय हेतु फंड की आवश्यकता है ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपके सामने MSME Business Loan 2024 का आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगी जाने वाली सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • अब आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ ही साथ अपने भागीदारो बैंको का चयन करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

उपरोक्त चरणो के बाद सत्यापन प्रक्रिया के सम्पन्न होने पर आपको लोन प्रदान कर दिया जायेगा और आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो जायेगा।

एम.एस.एम.ई व्यापार लोन 2024– सम्पर्क करें

उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके हमारे आवेदक, इस योजना की पूरी जानकारी व इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

आशा करते हैं द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।

Leave a Comment