Ujjwala Yojana BPL List 2023 | उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची 2023

उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची 2023

ujjwala yojana bpl new list। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना न्यू लिस्ट ऑनलाइन चेक। pmuy beneficiary list । ujjwala yojana । new bpl list of ujjwala yojana । उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची  2023 | Ujjwala Yojana BPL List  2023

नारी शक्ति को समर्पित इस लेख में हम आपको भारत सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत नई बीपीएल सूची यानी उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची के बारे में बताएंगे, जिसे भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया गया है। सूची में अपना नाम जांचने और पुष्टि करने के लिए सभी गृहिणियां इस लिंक http://pmuy.gov.in/ पर आसानी से क्लिक कर सकती हैं। इस योजना के तहत हमारी सभी घरेलू महिलाओं को चूल्हे के जहरीले धुएं से मुक्त कराया गया और यह अभियान अभी भी जारी है और इसी अभियान के तहत भारत सरकार ने यह नई बीपीएल सूची जारी की है. इस लेख में हम आपको उज्ज्वला नई बीपीएल लाभार्थी सूची, इसके लाभ और लक्ष्यों के बारे में पूरी जानकारी देंगे, साथ ही हम आपको सूची को ऑनलाइन देखने की विधि के बारे में बताएंगे, जिससे मदद मिलेगी इससे आप इसे आसानी से देख सकते हैं सूची बनाएं और योजना का लाभ प्राप्त करें।

हम, अपने इस लेख में, अपनी घरेलू व गृहणियो को ujjwala yojana 2023 व new bpl list of ujjwala yojana 2023 की पूरी जानकारी देंगे, इसके मौलिक लाभो व लक्ष्यो के बारे में, बतायेगे औऱ साथ ही इस योजना में, किये जाने वाले ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में, विस्तार से बतायेगे ताकि हमारी सभी महिलायें और गृहणियां इस योजना में, अधिक से अधिक आवेदन कर सकें और अपना व अपनो का सम्पूर्ण विकास कर सकें।

कोविड-19 को देखते हुए 3 माह तक मुफ्त दी जायेगी उज्जवला गैस

भारत में फैली इस कोविड-19 की महामारी की आपत स्थिति में हर भारतवासी के मदद के लिए भारत सरकार ने ऐलान किया हैं कि, उज्जवला योजना के तहत 3 माह तक मुफ्त गैस दी जायेगी जिसके तहत कुल 8.3 करोड़ परिवारो को लाभ होगा।

कोरोना वायरस को देखते हुए इस कदम से हमारे महिलाओं का काफी मदद मिलेगी और उनकी रसोई बिना रोक-टोक के सुचारु तौर पर चलती रहेगी साथ ही इससे कोरोना को हराने मे भारत को सफलता भी मिलेगी।

योजना का नामउज्जवला योजना बी.पी.एल सूची ।
योजना के पहलकर्ताभारत सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यसभी भारतीय घरेलू महिलाओ औऱ गृहणियो का ’’ रसोई सशक्तिकरण ’’ करते हुए उन्हें स्वस्छ व स्वस्थता प्रदान करना।
योजना के लाभार्थीभारत की सभी बी.पी.एल सूची की घरेलू महिलायें व गृहणियां।
योजना के केद्रीय बिंदुचूल्हे के जहरीले औऱ घातक धुंए से मुक्ति देकर स्वच्छ व स्वस्थता प्रदान करना।
योजना में, आवेदन की स्थितियोजना में, आवेदन जारी हैं।
योजना के तहत जारी लिंकयोजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक-

 

https://pmuy.gov.in/

{BPL List} बीपीएल सूची लिस्ट 2023

उज्जवला योजना बी.पी.एल सूची – मौलिक लक्ष्यो

हम, अपनी सभी घरेलू महिलाओ को इस योजना के मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. भारत में, सभी महिलाओ की रसोई को स्वच्छ औऱ स्वस्थ बनाना,
  2. हमारी सभी माताओ औऱ बहनो को चूल्हे व उसके जहरीले धुंए से मुक्ति देना,
  3. हमारी सभी माताओ और बहनो के समय की बचत करना,
  4. हमारी सभी माताओ औऱ बहनो का सामाजिक व आर्थिक कल्याण करना और
  5. हमारी सभी माताओ और बहनो को आत्मनिर्भर व आत्मसशक्त बनाना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे हमारी सभी माताओ और बहनो का सामाजिक व आर्थिक कल्याण होगा।

उज्जवला योजना बी.पी.एल सूची – मौलिक लाभ

हम, अपनी सभी घरेलू महिलाओ को इस योजना के मौलिक लाभो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. भारत में, सभी महिलाओ की रसोई को स्वच्छ औऱ स्वस्थ बनी हैं,
  2. हमारी सभी माताओ औऱ बहनो को चूल्हे व उसके जहरीले धुंए से मुक्ति मिली हैं,
  3. हमारी सभी माताओ और बहनो के समय की बचत हुई हैं,
  4. हमारी सभी माताओ औऱ बहनो का सामाजिक व आर्थिक कल्याण हुआ हैं और
  5. हमारी सभी माताओ और बहनो को आत्मनिर्भर व आत्मसशक्त बनी हैं आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लाभो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे हमारी सभी माताओ और बहनो का

आज के दौर में, गैस हमारे जीवन में क्या भूमिका निभाता हैं –

हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि, आज के भागदौड़ भरे दौर में हमारे जीवन में गैस की क्या भूमिका है, यानि कि उस पर खाना घर के सदस्यों का पेट भरने के लिए पकाया जाता है और इसके बिना हमारा जीवन इतना अधूरा होगा कि, हम कल्पना नहीं कर सकते। इसके बिना हम अपने कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे और न ही समय की बचत होगी।

  1. इससे समय की बचत होती हैं,
  2. इससे हमारी माताओं-बहनों को काफी मदद मिलती हैं,
  3. समय में हुए बचत में को हम किसी क्रियात्मक काम में लगा सकते हैं।

आदि ऐसे और भी कई लाभ हैं जो कि, हमें गैस से मिलते हैं पर हमने यहां पर कुछ जरुरी लाभो की ही चर्चा की हैं।

गृहिणियो ने किया हैं इस उज्जवला योजना का स्वागत

भारत की हर महिला और हर गृहिणी प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना 2022 का स्वागत कर रही है और सरकार के इस कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रही है. इस योजना के तहत मुफ्त गैस उपलब्ध होने से हमारी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर और साथ ही पिछड़े वर्ग की महिलाओं को इस योजना से काफी लाभ मिलेगा और उनका जीवन स्तर संतुलित होगा।

इससे हमारी माता-बहनो को धुंए से आजादी मिलेगी औऱ स्वच्छता की हवा में हमारी माता-बहने खुलकर सांस ले सकेगी।

{आवेदन} Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana 2023

किन उद्धेश्यो की पूर्ति होगी उज्जवला योजना से ?

हम इस योजना के उद्धेश्यो की पूरी रुपरेखा आपके सामने रखने वाले हैं जिनकी पूर्ति के लिए इस योजना की शुरुआत की गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. हमारी माताओं और बहनो को घुएं से मुक्ति दिलना हैं इसका मूल उद्धेश्य,
  2. पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवद्धर्न के लिए
  3. इस योजना के तहत लगभग 8 करोड़ घरो को मुफ्त गैसे दिये जायेंगे,
  4. स्वस्थ आहार की प्राप्ति प्रदान करने के लिए,
  5. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए,
  6. हर भारतीय घर को धुआं मुक्त बनाने के लिए आदि।

उपरोक्त उद्धेश्यो को लेकर शुरु की गई हैं इस योजना की शुरुआत।

इन कसौटियो पर तय होगी पात्रता

योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताये तय की गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का नाम 2011 की जनगणना में होना चाहिए और 2011 जनगणना सूची देखने के लिए आप इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं- http://mnregawebnic.in/netnrega/error.html?aspxerrorpath=/netnrega/secc_list.aspx
  2. आवेदक का अपना बैंक खाता होना चाहिए,
  3. आवेदक बी.पी.एल वर्ग का होना चाहिए,
  4. आवेदन की कम से कम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए,
  5. आवेदक सिर्फ महिला होनी चाहिएं,
  6. आवेदक के पास कोई अन्य गैस सुविधा नहीं होना चाहिए आदि।

उपरोक्त कसौटियों पर ही आपकी पात्रता को तय किया जायेगा।

जनधन खाता योजना 2020: सभी गरीब महिलाओं को मिलेगें हर महिने 500 रूपये

इस तरह से करें ऑनलाईन आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए इसकी पूरी प्रक्रिया  को ऑनलाईन रखा गया ताकि इस योजना के लिए हर आवेदन अपनी सुविधानुसार कहीं भी और कभी भी इस योजन के लिए आवेदन कर सकता हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले हमारे आवेदको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार हैं- http://www.pmujjwalayojana.com/,
  2. इसके बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक की मदद ले सकते हैं – http://www.pmujjwalayojana.com/downloads/Ujjwala-application-form-hindi.pdf,
  3. आवेदन फॉर्म को बेहद सावधानी से भरे,
  4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें।

बस उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अन्त, हमने अपने कहे अनुसार आपको इस योजना के हर पक्ष से परिचित किया ताकि आप इस योजना का पूरी तरह से लाभ ले सकें।

इन चरणों के तहत देख सकते हैं उज्जवला योजना की नई सूची 2023

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, वे सिर्फ कुछ चरणो को पूरा करने के बाद सरलता से उज्जवला योजना के तहत जारी नई सूची 2020 को देख सकते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले लाभार्थियो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://mnregawebnic.in/netnrega/dynamic_account_details_ippe.aspx,
  2. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा,
  3. इसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा,
  4. इसके बाद आपको अपना ब्लॉक का चयन करना होगा,
  5. ब्लॉक के चयन के बाद आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा,
  6. इन चरणों को पूरा करने तुरन्त आपको अगले पेज पर भेज दिया जायेगा जहां पर आपको आपके गांव के तमाम लाभार्थियों की सूची मिल जायेगी जिसमें आप अपने नाम की खोज कर सकते हैं।

उपरोक्त कुछ चरणों को पूरा करने के बाद आप सरलता से उज्जवला योजना के तहत जारी लाभार्थी सूची-2023 को देख सकते हैं।

राज्यों के अनुसार देखे उज्जवला की नई सूची 2023

हम अपने सभी लाभार्थियों को बताना चाहते हैं कि, वे बेहद सरलता और सहजता से विभिन्न राज्यो के अनुसार जारी उज्जवला लाभार्थी सूची 2023 को देख सकते हैं सिर्फ पूरा करना होगा इन कुछ चरणों को जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले हमारे लाभार्थियो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- http://mnregawebnic.in/netnrega/dynamic_account_details_ippe.aspx,
  2. अगले पेज पर आपसे आपका राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना होगा,
  3. इसके बाद आप सरलता से विभिन्न राज्यो के अनुसार जारी उज्जवला योजना की नई सूची 2023 को देख सकते हैं।

उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद आप विभिन्न राज्यो के लिए जारी उज्जवला योजना की नई सूची 2023 को देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं के सूची इस प्रकार है:-

योजना का नामयोजना का लाभआवेदन लिंक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना 2023इस योजना के अंतर्गत आगामी 3 माह तक देश के तकरीबन 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री / मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने है ।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023इस योजना के तहत 38.33 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और 118,434.41 करोड़ रु की राशि सीधा उनके खाते में जमा की जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री राहत कोष योजना 2023इस योजना के तहत लाभार्थियो को गुर्दा प्रत्यारोण, कैंसर, शल्य-चिकित्सा व प्राकृतिक आपदाओं से पीडितो की व्यापक स्तर पर सहायता की जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023इस योजना के तहत 2023 तक हर भारतीय की सर पर पक्की छत मुहैया करानी हैं। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के 4041 व शहरी क्षेत्रो के 500 शहरो को शामिल किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023इस योजना के तहत भारतीय किसानो को उनकी फसल क्षति से बचाने के लिए उनकी फसलों का बीमा किया जायेगा जिसके तहत 2,829 करोड़ किसानो को मिलेगा लाभ।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023इस योजना के तहत 18 से 70 वर्षिय लाभार्थियों को दुर्घटना के लिए 2 लाख का बीमा प्रदान किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्षिय भाई-बहनो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2023इस योजना के तहत 3 करोड़ लाभार्थियों के लिए 750 करोड़ रु का बजट बनाया गया हैं जिसके तहत लाभार्थियो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  2023इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को प्रति चार माह पर 2000 रु कि दर से सालाना 6000 रु की आर्थिक मदद की जायेगी। इसका लक्ष्य 14 करोंड़ किसानो को जोड़ने का हैं और 9 करोड किसान ज़ुड चुके हैं।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना 2023इस योजना के तहत सरकार जनजाति वर्ग के लोगो को को 30 लाख रु का अनुदान देगी,300 ट्रैनिंग सेंटरो का होगा गठन साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा का हैं लक्ष्य । 

 

ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023इस योजना के तहत 18 से 40 वर्षिय किसान भाईयो-बहनो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी। योजना में अभी तक 2011901 आवेदन हो चुके हैं।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023इस योजना के तहत लघु,किशोर और तरुण लोन के द्धारा लघु, कुटिर और छोटे रोजगारो के लिए मुद्रा लोन दिया जायेगा। स्त्री सशक्तिकरण का हैं लक्ष्य।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023

 

 

इस योजना के तहत 5 किलो अनाज, चिकित्सको को 50 लाख का बीमा, किसानों को 2000 रु की आर्थिक मदद, जन धन योजना लाभार्थियों को 500 व मजदूर के लिए 31000 करोड़ रु जारी किये गये हैं।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

Leave a Comment