URISE Portal 2024: urise.up.gov.in Student Registration, Result

URISE Portal 2024

urise portal registration kaise kare | urise.up.gov.in result 2024 | urise.up.gov.in portal online apply/student registration

राज्य के सभी विद्यार्थियों का सतत और सर्वांगिन विकास करने के लिए योगी सरकार ने, URISE Portal 2024 को जारी कर दिया है जिसके तहत राज्य के लगभग 2 लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा और साथ ही साथ सभी विद्यार्थियों का Skill Development करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा।

इस उत्तर प्रदेश यू-राइज पोर्टल 2024 पर उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी अनिवार्य समाग्री जैसे कि – E-Content, E-Library, Digital Evaluation, Internship, Webinar,  Online Exam and Employment Related Videos आदि सुविधायें प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मार्ग दर्शन प्राप्त करके अपना व अपनो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

UP U Rise Portal

इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम, अपने इस लेख में, आपको यू.पी यू-राइज पोर्टल 2024 , urise.up.gov.in login, urise.up.gov.in student registration व उत्तर प्रदेश यू-राइज पोर्टल 2024 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी विद्यार्थी यू-राइज पोर्टल का लाभ प्राप्त करके अपने बेहतर आज और कल का निर्माण कर सकें।

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजनाURISE Portal 2024
योजना की शुरुआत किसने की?उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य के सभी व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का कौशल विकास व उचित मार्ग – दर्शन देकर उनका सतत विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के सभी विद्यार्थियो को इस पोर्टल का लाभ प्रदान किया जायेगा।
पोर्टल पर क्या-क्या सामग्री प्रदान की जायेगी?पोर्टल पर E-Content, E-Library, Digital Evaluation, Internship, Webinar,  Online Exam and Employment Related Videos आदि सुविधायें प्रदान की जायेगी।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकयहां क्लिक कीजिए
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्रपूरी सम्पर्क सूची डाउनलोड कीजिए

UP URISE Portal 2024 व इसका लक्ष्य क्या है?

हम, उत्तर प्रदेश के अपने सभी पाठको व विद्यार्थियो को विस्तार से Up URISE Portal 2022 व इसके लक्ष्यो के बारे में बताना चाहते हैं जिसके लिए हम, इन बिंदुओं की मदद ले रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

URISE Portal Kya Hai In Hindi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकारी द्धारा इस महत्वाकांक्षी व दीर्घगामी लाभकारी पोर्टल को सिर्फ और सिर्फ राज्य के विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए जारी किया गया है जिसका संचालन APJ Abdul Kalam University, शिक्षा विभाग, रोजगार विभाग, परीक्षण सेवायोजन व कौशल विकास विभाग द्धारा किया जायेगा।

आपको बता दें कि, URISE Portal  का पूर्ण रुप Unified Re-imagined Innovation for Students Empowerment हैं जिसकी मदद से विद्यार्थियों को पर्याप्त मात्रा में, मार्गदर्शन देकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण व उच्च शिक्षा प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा।

Read: आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे

क्या है उत्तर प्रदेश URISE Portal का मौलिक लक्ष्य?

यू-राइज पोर्टल के बहुआयामी लक्ष्य हैं जैसे कि – Commercial or Technical व कौशल की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को दीर्घगारी मार्ग-दर्शन प्रदान करना, पोर्टल पर E-Content, E-Library, Digital Evaluation, Internship, Webinar,  Online Exam and Employment Related Videos प्रदान करना और साथ ही साथ उनका पूरा Skill Development करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उनका सतत विकास करना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना, यही इस यू-राइज पोर्टल का मौलिक लक्ष्य हैं।

यूपी यूराइज पोर्टल 2024– मौलिक लाभ कौन से हैं?

हम, अपने सभी आवेदको को urise portal 2024 के कुछ मौलिक लाभो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • इस पोर्टल की मदद से Commercial or Technical शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को Career Counseling की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें,
  • राज्य के सभी विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका Skill Development किया जायेगा,
  • Up URISE Portal पर आपको E-Content, E-Library, Digital Evaluation, Internship, Webinar, Online Exam and Employment Related Videos की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि आप इनकी सहायता से उच्च व गुणवत्तापुर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें,
  • योजना के तहत जारी इस पोर्टल से राज्य के लगभग 2 लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा और उनका विकास किया जायेगा,
  • इस योजना की मदद से सभी आवेदको व विद्यार्थियों का सतत शैक्षणिक विकास करके उनका सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो को इस योजना के तहत प्राप्त किया जायेगा जिससे ना केवल राज्य के विद्यार्थियों का ही उज्जवल भविष्य बनेगा बल्कि पूरे राज्य का सतत विकास भी होगा।

Read: आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदले

Up URISE Portal 2024 – Hot and Single Click Links

Official Website Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/
Student Login Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/student/login
User Login Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/user/login
Register Your Feedback Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homefeedback
Online Fees Payment Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homefeepayment
Register Your Grievance Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homegrievances
Online Courses Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homeonlinecourses
U-Rise E-Content Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homeecontent
ITI List Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/listofiti
Digi Locker Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homedigilocker
Performance Related Information Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homeperformance
Register Your Attendance Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/frontend/homepage/homeattendance
To View Polytechnic Sector List Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/listofpolytechnic
Skill Training Institute List Direct Linkhttps://urise.up.gov.in/institutesearch/MQ

Up URISE Portal 2024 – कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन व आवेदन?

हम, अपने सभी विद्यार्थियों व यूजर्स को बताना चाहते है कि, वे सिर्फ कुछ ही मिनटो में, यू-राइज पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदको को सबसे पहले Up URISE Portal 2024 के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • यहां पर आपको ऊपर की तरफ ’’ रजिस्टर ’’ का विकल्प मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • अब यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और यदि आप यूजर है तो आपको यूजर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • हम, यहां पर स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा –
  • इसके बाद आपको ’’ अपने विभाग का चयन करना होगा – Skill Training, ITI and Polytechnic Diploma Sector ’’ में से किसी एक का चयन करना होगा,
  • फिर सभी विद्यार्थियों को Enrollment Number / Roll No and Date of Birth भरना होगा और
  • अन्त में, आपको ’’ रजिस्टर ’’ वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा,
  • आपको मोबाइल नंबर पर लॉगिन आई.डी व पासवर्ड भेजा जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसे आपको सही से भरना होगा औऱ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा जिसके बाद अन्त में,
  • आपको इसे सबमिट कर देना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक आसानी से यू-राइज पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन व आवेदन कर सकते हैं और इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश यू-राइज पोर्टल 2024 – सम्पर्क करें

इस पोर्टल की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क कर सकते हैं और पोर्टल का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपना व अपनो का विकास कर सकते हैं।

Leave a Comment