Bihar Krishi Input Subsidy Form 2023 | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023। bihar krishi input anudan yojana 2023 registration status। dbtagriculture.bihar.gov.in check status check  online। dbt portal। www dbt agriculture bihar nic। Bihar Krishi Input Subsidy Form 

ताजा जानकारी के अनुसार हम, अपने बिहार के सभी किसान भाई-बहनो को बताना चाहते है कि, बिहार सरकार ने, Bihar Krishi Input Subsidy Form की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसके तहत ना केवल किसानो का सतत विकास किया जायेगा बल्कि उन्हें उनकी कृषि विकास के अनुदान भी प्रदान किया जायेगा जिससे उनका व उनकी खेती दोनो का विकास होगा।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022

हम, अपने बिहार के किसानो को बता दें कि, बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 के तहत सिंचित क्षेत्रो के लिए 13,500 रुपयो का, असिंचित क्षेत्रो के लिए 16,800 का अनुदान प्रदान किया जायेगा और इस योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानो को कम से कम 1,000 रुपयो का अनुदान अनिवार्य तौर पर प्रदान किया जायेगा ताकि सभी किसानो का सर्वांगिन सामाजिक – आर्थिक विकास हो सकें।

अंत में, बिहार के हमारे किसानों को इस योजना में जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराने के लिए, इस लेख में, आपको बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2023 पंजीकरण, बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 पंजीकरण, कृषि इनपुट अनुदान योजना कृषि इनपुट अनुदान योजना अंतिम तिथि?, कृषि इनपुट अनुदान योजना सूची? और बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और स्थिति की जांच कैसे करें? हम पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि बिहार के हमारे सभी किसान इस योजना में आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें और अपने और अपने प्रियजनों को सतत विकास कर सकें।

हम, अपने इस लेख में, अपने सभी किसान भाई-बहनो को bihar krishi input anudan yojana 2023  पूरी जानकारी देंगे, इसके मौलिक लक्ष्यो व लाभो के बारे में बतायेगे, योजना के तहत जारी नई अपडेट के बारे में बतायेगे, योजना के तहत मांगे जाने वाले दस्तावेजो और पात्रताओ के बारे में, बताते हुए योजना में, आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे ताकि हमारे सभी किसान भाई-बहन इस योजना में, अधिक से अधिक आवेदन कर सकें और इस योजना का सर्वाधिक लाभ लेते हुए अपना ’’ कृषि सशक्तिकरण ’’ कर सकें।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना की जानकारी

हमारे किसानो की आर्थिक औऱ सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए ’’ प्रत्य़क्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार द्धारा एक योजना जारी कि गई हैं जो कि, बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना हैं जिसके माध्यम से हमारे बिहार के गरीब किसानो के कल्याण को तय करने का प्रयास किया गया हैं।

इस योजना के माध्यम से हमारे किसान भाईयो को उनकी खेती योग्य भूमि के सिंचित व अंसिंचित भूमि व किसी प्राकृतिक आपदा के तहत अनुदान राशि दी जाती हैं ताकि हमारे किसान भाई अपनी खेती को सही तरीके से कर पाये और जहां तक हो सकें इस योजना के लाभ से खुद भी लाभान्वित हो औऱ दूसरे किसानो को भी इसके प्रति जागरुक करें।

योजना का नामBihar Krishi Input Subsidy Form 2023
योजना के पहलकर्ताप्रत्य़क्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यबिहार के सभी अन्नदाताओ का ’’ कृषि सशक्तिकरण ’’ करना।
योजना के लाभार्थीबिहार के सभी योग्य किसान भाई-बहन।
योजना के केद्रीय बिंदुकृषि उन्नतिकरण के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि देकर सभी किसानो की उन्नति के साथ-साथ खेती की उन्नति कर अधिक पैदावार को संभव बनाना।
योजना में, आवेदन की स्थितियोजना में, ऑनलाइन आवेदन जारी हैं।
योजना से संबंधित सभी लिंकयोजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक – https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Krishi Input Subsidy Form उद्धेश्यो पर एक नजर

जहां तक प्रश्न हैं इस योजना के उद्धेश्यो को तो हम यहीं कह सकते हैं कि, जितनी  व्यापक ये योजना हैं उतनी ही व्यापक इस  योजना के उद्धेश्य हैं क्योंकि इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओ के कारण खराब हुई फसल के लिए सरकार ने अपने किसानो को 13,500 रु का अनुदान दिया हैं। कुछ बिंदु को योजना के उद्धेश्यो को दर्शा रहे हैं-

  1. इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं हमारे किसानो का सशक्तिकरण करना,
  2. हमारे किसान भाईय़ो की सामाजिक औऱ आर्थिक स्थिति में सुधार करना,
  3. हमारे किसान भाईयो को कृषि के प्रति हो रही उदासीनता से बचाना,
  4. हमारे किसान भाईयो की आमदनी में वृद्धि करना,
  5. हमारे किसान भाईयो को एक आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त पहचान प्रदान करना,
  6. उनकी कृषि पद्धति को उन्नत करना,
  7. हमारे किसान भाईयो की प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हो चुकी फसलो के लिए मुआवजा देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना व
  8. हमारे किसान भाईयो पर चढ़े कर्ज के बोझ को कम करना आदि।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट

योजना के संदर्भ में जारी हुई नया अपडेट

योजना के तहत नई अपडेट जारी करते हुए कहा गया हैं कि, हमारे जिन किसान भाईयो की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण अप्रैल माह में बर्बाद हो गई थी उन्हें उनकी अनुदान के तहत दी जाने वाली राशि जल्दी ही मार्च तक उनके खातो में जमा कर दी जायेगी।

कृषि औऱ बागवानी वाले बिहार के 19 जिलो औऱ अररिया के प्रतिवेदित 148 खंड अर्थात् ब्लॉको को इसके तहत 7-10 मई तक आवेदन करने की छूट दी गई हैं ताकि वे भी आवेदन करके अपने बर्बाद फसल का मुआवजा लेकर अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।

साथ ही हमारे जो किसान भाई इस योजना मेँ अब तक आवेदन नहीं कर पायें हैं उन्हें भी सरकार ने दुबारा से मौका दिया हैं कि, वे इसमें आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकें।

योजना के लाभो का स्वरुप

योजना के तहत हमारे किसान भाईय़ो को जिन लाभो की प्राप्ति होगी उसका स्वरुप कुछ इस प्रकार का हैं-

  1. इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रुपय व असिंचित क्षेत्र के लिए 6,800 रुपयो की राशि अनुदान के तहत दी जायेगी,
  2. वो कृषि भूमि जहां पर बालू और सिल्ट का जमाव 3 इंज से ज्यादा होगा उसके लिए हमारे किसान भाईयो को 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा,
  3. इस योजना से प्रभावित किसान भाईयो को कम से कम 1,000 रु की अनुदान राशि दी जायेगी,
  4. इस योजना के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि सीधा लाभार्थियो के खातो में जमा की जायेगी ताकि बीच में घूसखोरी ना हो आदि।

Read: हरियाणा उद्योग मेमोरेंडम पोर्टल

योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

योजना के तहत जिन दस्तावेजो की मांग हो सकती हैं उसकी पूरी सूची इस प्रकारै हैं-

  1. आवेदन करने वाले किसान भाई के पास आधार कार्ड,
  2. किसान भाई के पास जो भी खेती योग्य भूमि है उसके सभी कागजात,
  3. किसान भाई के पास खेती योग्य भूमि की रसीद व एल.पी.सी होनी चाहिए,
  4. किसान भाई के पास सक्रिय मोबाइल नंबर और ताजा तस्वीर होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त दस्तावेजो के आधार पर हमारे किसान भाई इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं।

इन योग्यताओ को करना होगा पूरा

इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो के चयन के लिए कुछ योग्यतायें तय की गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं –

  1. आवेदक किसान भाई, बिहार का स्थायी नागरिक होना चाहिए,
  2. किसान भाई के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए,
  3. एक किसान अधिक से अधिक दो अनुदानो के लिए आवेदन कर सकता हैं,
  4. बटाईदार और किसानो को स्व-घोषणा पत्र भरकर भूमि के दस्तावेज के साथ सलंग्न करके अपलोड करना होगा आदि।

उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के बाद इस योजना का लाभ ले पायेगे।

इस प्रक्रिया के तहत करना होगा आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी सभी प्रक्रियाओ को पूरा करना होगा क्योंकि इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया को दो भागो में बांटा गया हैं। इस प्रकार करना होगा आवेदन-

  1. भाग-1 में ऐसे करना होगा आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए भाग-1 के तहत आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे किसान भाईयो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने आपकी सुविधा के लिए रखा हैं – https://dbtagriculture.bihar.gov.in/,
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ले जाया जायेगा,
  • यहां पर कई सारी योजनाओं के विकल्प मिलेंगे,
  • आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन करें के विकल्प का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपसे अगले पेज पर आपका किसान पंजीकरण की संख्या पूछी जायेगी,
  • आपको अपना किसान पंजीकरण की संख्या को खाली स्थान पर सही-सही दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको योजना से संबंधित दिशा-निर्देश मिलेंगे जिसे आपको पढना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा,
  • इस आवेदन फॉर्म को आपको सही-सही भरना होगा औऱ इसके साथ ही इस योजना में आवेदन का पहला भाग पूरा हो जायेगा।

Read: {Form} पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023

  1. भाग-2 में ऐसे करना होगा आवेदन

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए इन चरणो को करना होगा पूरा-

  • इस भाग में हमारे किसान भाईयो को अपनी का पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा सही-सही,
  • इसके बाद हमारे किसान भाईयो को अपनी फसले का पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा,
  • हमारे किसान भाईय़ो के पास खेती योग्य कुल कितनी भूमि हैं इसका विवरण दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद हमारे किसान भाईयो को सवमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी आयेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजो की एक स्कैन प्रति को अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जायेगा और आपको इसकी रसीद जारी कर दी जायेगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

उपरोक्त दोनो भागो को सफलतापूर्वक भरने के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

FAQ’s

योजना से जुडे आपके सवाल और हमारे जबाव

बिहार सरकार की इस कल्याणकारी योजना को लेकर लगातार हमें आपकी तरफ से कुछ सवाल मिलते रहे हैं जिनका हमने इस प्रकार से जबाव दिया हैं-

सवाल –  इस योजना के तहत देश के सभी किसानो को शामिल किया जायेगा ?

जबाव –  नहीं। इस योजना के तहत केवल बिहार के किसान भाईयो को ही शामिल कर लाभ प्रदान किया जायेगा।

सवाल –  इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को कितना अनुदान मिलेगा ?

जबाव –  इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को उनकी फसल के नुकसान और योजना के तहत तय अन्य नियमों के अनुसार ही अनुदान दिया जायेगा।

सवाल –  इस योजना में आवेदन करने के प्रक्रिया क्या हैं ?

जबाव – इस योजना में आवेदन की पूरी प्रक्रिया को 2 भागो में बांटा गया हैं ताकि सरलता से हमारे किसान भाई आवेदन करके इस किसान कल्याणकारी योजना का लाभ  ले सकें।

सवाल – योजना के लिए क्या योग्यता औ कौन-से कागज होने चाहिए?

जबाव  – योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजनानुसार तय योग्यताओ को पूरा करना होगा और अपनी भूमि से संबंधित सभी कागजो को पेश करना होगा।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

Leave a Comment