Delhi ladli yojana 2021 – How to Download Application Form? ।। दिल्ली लाडली योजना 2021 – आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें? ।। ladli scheme status check delhi 2020? ।। ladli yojana documents required? ।। ladli beti application form online? ।।
Introduction
दिल्ली सरकार ने, 1 जनवरी, 2008 को जारी लाडली योजना के तहत साल 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसके तहत हम, आपको Delhi Ladli Yojana 2021 – How to Download Application Form? के बारे में, बताना चाहते है ताकि आप आसानी से अपनी लाडलियों का आवेदन इस योजना में, करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
दिल्ली लाडली योजना के तहत अस्पताल में, जन्म लेने वाली लाडली को 11,000 रुपय व घर पर जन्म लेने वाली लाडली को 10,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है वहीं जन्म के बाद पूरी शैक्षणिक प्रक्रिया के सभी स्तरो पर 5,000 -5,000 रुपयो की वित्तीय मदद की जाती है ताकि हमारी सभी बालिकायें उच्च शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
अन्त, हम, बालिका विकास व सशक्तिकरण को समर्पित अपने इस लेख में, आपको दिल्ली लाडली योजना 2021 – आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?, ladli scheme status check delhi 2020?, ladli yojana documents required? और ladli beti application form online? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी इस योजना में, आवेदन करके अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
Brief Details
दिल्ली सरकार की नई योजना | Delhi Ladli Yojana 2021 – How to Download Application Form? |
योजना की शुरुआत किसने और कब की? | दिल्ली सरकार द्धारा 1 जनवरी, 2008 को शुरु किया गया। |
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य | बालिकाओं के खिलाफ होने वाले लिंग-भेद को समाप्त करके बालिकाओं का शैक्षणिक विकास करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। |
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ | दिल्ली की सभी बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। |
योजना के तहत जारी न्यू अपडेट | दिल्ली लाडली योजना 2021 में, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। |
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक | http://www.wcddel.in/streesakti_3Ladli.html |
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्र | 011 – 2338 1892 पर सम्पर्क कर सकते है। |
Delhi Ladli Yojana 2021 व इसका लक्ष्य क्या है?
- Delhi Ladli Yojana 2021 क्या है?
दिल्ली सरकार ने, राजधानी की सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य व उनके उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए Dilli Ladli Yojana 2021 का शुभारम्भ किया है जिसके तहत ना केवल हमारी सभी लाडलियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी किया जाता है ताकि व आत्मनिर्भर बन सकें और अपना व अपनो का विकास कर सकें।
- Delhi Ladli Yojana 2021 के उद्धेश्य क्या है?
दिल्ली लाडली योजना 2021 के प्रमुख लक्ष्य इस प्रकार से हैं –
- सभी बालिकाओं का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण करना,
- सभी लाडलियों के जन्म पंजीकरण की प्रथा को प्राथमिकता प्रदान करना,
- बालिकाओं के खिलाफ होने वाले सभी तरफ ले लिंग – भेद व अन्य भेदभावों को समाप्त करना,
- लाडलियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और
- सभी बालिकाओं को विकास के पर्याप्त अवसर प्रदान करना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
उपरोक्त दोनो बिंदुओ की मदद से हमने आपको योजना के व योजना के मौलिक लक्ष्यो के बारे में, विस्तार से बताया ताकि आप इस योजना में, अपनी लाडलियों का आवेदन करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
Delhi Vidhwa Pension Yojana 2021 Registration
दिल्ली लाडली योजना 2021 – वित्तीय सहायता का पैर्टन क्या होगा?
आपको Delhi Ladli Yojana 2021 के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता का पूरा पैर्टल बताने के लिए हम, इस तालिका का प्रयोग कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –
दिल्ली लाडली योजना 2021 – मैच्योरिटी क्लैम की प्रक्रिया क्या है?
हम, अपने सभी अभिभावको व लाडलियों को मैच्योरिटी क्लैम प्रक्रिया की पूरी जानकारी इन बिंदुओं की मदद से प्रदान करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- योजना के तहत पंजीकृत लाडली को 18 साल पूरा करने के बाद ही मैच्योरिटी क्लैम का अधिकारीक दिया जायेगा,
- यदि लाडली ने, कक्षा 10वीं को पास किया है या फिर कक्षा 12वीं में, दाखिला लिया है तो भी लाड़ली रुपयो की निकासी कर सकती है,
- 18 साल पार करने के बाद पूरी राशि लाडली के बैंक खाते में, जमा कर दी जायेगी जिसकी निकाली केवल लाडली ही कर सकती है आदि।
उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं के बाद लाडली को मैच्योरिटी क्लैम प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सतत विकास हो सकें।
ladli yojana Documents and Eligibility required?
दिल्ली लाडली योजना 2021 में, आवेदन करने के लिए आपको कुछ मूलभूत दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
{दिल्ली} Delhi Ration Card List 2021
Required Documents –
- लाडली का आधार कार्ड,
- माता – पिता की पहचान को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज,
- मूल आवास प्रमाण पत्र,
- चालू मोबाइल नंबर,
- लाडली या फिर अभिभावक के नाम का बैंक खाता,
- आय व जाति को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज,
- स्कूल की पूरी जानकारी और
- ताजा तस्वीर आदि।
Required Eligibility –
- लाडली का जन्म, दिल्ली में, होना चाहिए,
- लाडली का पूरा परिवार दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए,
- बालिका के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपय से कम होनी चाहिए और
- लाभार्थी परिवार में, केवल 2 ही बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारी सभी लाडली इस योजना में, आवेदन करके अपना व अपने उज्जवल भविष्य का विकास कर सकती है।
How to Check Status Delhi Ladli Yojana 2021
हमारी सभी लाडलियों व अभिभावक आसानी से योजना में, किये गये आवेदन क स्टेट्स देख सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको इस लिंक – https://corporatesolutions.onlinesbilife.com/ladli/Ladlifundvalue.aspx पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा –
- अब आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को सही से भरना होगा और अन्त में, सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेट्स देख पायेगे।
उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक आसानी से इस योजना के तहत अपना स्टेट्स देख सकते है।
दिल्ली लाडली योजना 2021 – आवेदन कैसे करें व आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
राजधानी दिल्ली के सभी अभिभावक जो कि, इस योजना में, अपनी लाडलियों का आवेदन करना चाहते है और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है वे ना केवल आसानी से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है बल्कि साथ ही साथ योजना में, आसानी से आवेदन भी कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- दिल्ली लाडली योजना 2021 – आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
- हमारे सभी अभिभावक आसानी से इस लिंक – http://www.wcddel.in/pdf/LadliFormOctpdf पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है जो कि, इस प्रकार का होगा –
उपरोक्ति लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से दिल्ली लाडली योजना 2021 के तहत आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
- कहां – कहां से कर सकते है पंजीकरण?
दिल्ली लाडली योजना 2021 के तहत हमारे सभी अभिभावक आसानी से जिला कार्यालय, स्कूल या बैंक से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सभी अभिभावको को सबसे पहले अपने नजदीकी जिला कार्यालय, स्कूल या फिर नजदीकी बैंक में सम्पर्क करना होगा,
- वहां से आपको Delhi Ladli Yojana 2021 का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा और उस आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की नकल को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त, में, आपको इसे अपने जिला कार्यालय या फिर बैंक में, ले जाकर जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, इस योजना में, आसानी से आवेदन करके अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है और उसका सतत विकास कर सकते है।
{Form} Delhi Old Age Pension Scheme 2021
उपरोक्त सभी बिंदुओ की मदद से ना केवल आप Delhi Ladli Yojana 2021 का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है बल्कि साथ ही साथ योजना में, आवेदन करके अपनी लाडली के उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकते है।
दिल्ली लाडली योजना 2021 – जानकारी के लिए सम्पर्क करें
उपरोक्त सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके ना केवल आप इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है बल्कि साथ ही साथ अपनी सभी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते है।