{आवेदन} एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 | LIC Kanyadan Policy In Hindi

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्धारा देश की सभी बेटियो के उज्जवल भविष्य के लिए अति लाभकारी व नारी उत्थानशील योजना ’’ एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 ’’ का शुभारम्भ कर दिया हैं जिसके तहत हमारे सभी माता-पिता आसानी से अपने करीबी LIC ऑफिश या ऐजेंट की मदद से इस योजना में, अपनी बेटियो का आवेदन कर सकते हैं और रोज़ाना केवल 75 रुपय बचाकर 25 साल के बाद 14 लाख रुपय व रोज़ना 251 रुपय बचाकर 25 साल के बाद 51 लाख रुपयो की वित्तीय राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे ना केवल वे अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सकते हैं बल्कि उनके नये व खुशहाल जीवन की नींव भी रख सकते हैं और यही हमारे इस आर्टिकल का मूल लक्ष्य हैं।

इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम, अपने इस लेख में, आपको LIC Kanyadan Policay 2021 व LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 – पूरी जानकारी व आवेदन प्रक्रिया विस्तार से प्रदान करेगे ताकि हमारे सभी माता-पिता इस योजना में, अपनी बेटियों का आवेदन जल्द से जल्द कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

Brief Details

भारतीय जीवन बीमा निगम की नई योजना LIC Kanyadan Policay 2021।
योजना की शुरुआत किसने की? योजना की शुरुआत भारतीय जीवन बीमा निगम ने की है।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य देश की सभी बेटियो की शादी धूमधाम से करना और उनके नये खुशहाल जीवन की शुरुआत करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ योजना के तहत देश की सभी योग्य बेटियो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्लिक करें
योजना के तहत जारी कॉल-सेन्टर का नंबर 022 6827 6827 पर 24 घंटे सम्पर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021

LIC Kanyadan Policay 2021 – एक नज़र

हमारे माता-पिता को अपनी बेटियो की शादी रुपयो की कमी की वजह से अधेड़ उम्र के पुरुषो से करनी पड़ती थी लेकिन अब इस घृणित चलन व प्रथा को समाप्त करने के लिए देश की प्रतिष्ठित संस्था अर्थात भारतीय जीवन बीमा निगन में, अति कल्याणकारी योजना अर्थात् LIC Kanyadan Policay 2021 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत हमारे सभी अभिभावक अपनी बेटियो का आवेदन कर सकते हैं और LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 के तहत रोज़ाना केवल 75 रुपय बचाकर भी 25 साल के बाद 14 लाख और 251 रोज़ बचाकर 25 साल के बाद 51 लाख रुपयो की राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे हमारे सभी माता-पिता अपनी बेटियो के शादी धूमधाम से कर सकते हैं और उनके नये जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

इस योजना के तहत सभी अभिभावको को ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको अपने इस लेख में, प्रदान की है ताकि हमारे सभी माता-पिता बिना किसी परेशानी के अपनी बेटियों का आवेदन इस योजना में, कर सकें और आर्थिक मजबूती के साथ अपनी बेटियो की शादी करके उनके नये खुशहाल जीवन की नींव रख सकते हैं।

LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 – किन लक्ष्यो की प्राप्ति की जायेगी?

भारतीय जीवन बीमा निगम द्धारा जारी इस कल्याणकारी LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 के तहत कुछ विशेष लाभो की प्राप्ति की जायेगी जैसे कि –

  1. देश कि, सभी बेटियो का सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ-साथ उज्जवल व बेहतर भविष्य का निर्माण किया जायेगा,
  2. देश कि, बेटियो को समाज में, नई पहचान देकर नारी सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाया जायेगा,
  3. हमारे सभी गरीब व आर्थिक तौर पर कमजोर माता-पिताओ की आर्थिक कमजोरी को दूर किया जायेगा और उनकी बेटी की शादी धूमधाम से हो, उनके इस सपने को पूरा किया जायेगा,
  4. LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 का लाभ भारत की भी बेटियो को मिले इसके लिए रोज़ाना केवल 75 रुपय बचाकर भी 25 साल के बाद 14 लाख और 251 रोज़ बचाकर 25 साल के बाद 51 लाख रुपयो की राशि प्राप्त कर सकते हैं जिससे हमारे सभी माता-पिता अपनी बेटियो के शादी धूमधाम से कर सकते हैं और उनके नये जीवन को खुशहाल बना सकते हैं,
  5. यदि हमारी बीमाधारक बालिका की मृत्यु पॉलिसी पूर्ण होने से पहले ही हो जाती हैं तो बालिका के परिवार को उसके बाद पॉलिसी की प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा बल्कि LIC द्धारा प्रत्येक साल बालिका के परिवार को 1,00,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी और पॉलिसी के 25 साल पूर्ण होने पर बीमाधारक बालिका द्धारा नामित उत्तराधिकारी को कुल 27,00,000 रुपयो की वित्तीय राशि प्रदान की जायेगी आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की प्राप्ति ना केवल इस योजना के तहत की जायेगी बल्कि पूरे परिवार का आर्थिक विकास किया जायेगा।

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

LIC Kanyadan Policay 2021 – आयकर में, मिलेगी भारी छूट

देश की बेटियो के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना के तहत आपको आयकर में, छूट प्रदान की जायेगी जिसके तहत आयकर अधिनियम 1961 के धारा 80सी के तहत आपको अधिकतम 1,50,000 रुपयो की प्रीमियम राशि पर छूट प्रदान की जायेगी व धारा 10डी के अनुसार पॉलिसी परिपक्व होने या मृत्यु क्लेम पर भी छूट प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी अभिभावक बिना आयकर की चिन्ता के इस योजना का लाभ अपने बेटियो के दे पायें।

LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 – मूल विशेषतायें क्या है?

LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 के तहत यदि हमारी बीमाधारक बालिका की मृत्यु पॉलिसी पूर्ण होने से पहले ही हो जाती हैं तो बालिका के परिवार को उसके बाद पॉलिसी की प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा बल्कि LIC द्धारा प्रत्येक साल बालिका के परिवार को 1,00,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी और पॉलिसी के 25 साल पूर्ण होने पर बीमाधारक बालिका द्धारा नामित उत्तराधिकारी को कुल 27,00,000 रुपयो की वित्तीय राशि प्रदान की जायेगी।

अंत, यदि आप इस योजना के तहत अपनी बेटी का आवेदन करते हैं तो आप ना केवल अपने बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए अच्छी-खासी वित्तीय सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं बल्कि मृत्यु होने पर कई अन्य तरह के लाभ प्राप्त करके अपने परिवार का सतत विकास कर सकते हैं।

LIC Kanyadan Policay 2021 – रोज़ इतने बचाइए और इतने पाइऐ?

भारतीय जीवन बीमा निगम के अति कल्याणकारी व महिला उत्थानकारी योजना अर्थात् LIC Kanyadan Policay 2021 का एक खास पहलू है जिसके अनुसार –

  1. सभी अभिभावक यदि दैनिक तौर पर सिर्फ 75 रुपयो की बचत करते हैं तो योजना की पूरी प्रीमियम राशि भरने के 25 साल बाद बेटी की शादी के लिए कुल 14 लाख रुपय प्राप्त कर सकते हैं,
  2. यदि रोज़ाना 251 रुपय बचत करते हैं तो प्रीमियम राशि देने के 25 साल बाद बेटी की शादी के समय कुल 51 लाख रुपयो की प्राप्ति होगी आदि।

इस प्रकार यदि आप दैनिक तौर पर थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करते हैं तो बेटी की शादी के लिए एक अच्छी-खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 से किन लाभो की प्राप्ति होगी?

इस योजना में, आवेदन करने से हमारी सभी बालिकाओ को जिन-जिन लाभो की प्राप्ति होगी उसकी एक विस्तृत व बिंदुवार सूची इस प्रकार से हैं –

  1. देश की सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा,
  2. LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 की कुल अवधि 25 साल हैं जबकि आपको सिर्फ 22 सालों तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा,
  3. योजना के तहत हमारे सभी आवेदक, आसानी से अपनी सुविधानुसार व सहूलियत के अनुसार प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा जिसके तहत आप छमाही ( 6 महिनो पर ), चौमाही ( 4 महिनो पर ) तिमाही ( 3 महिनो पर ) और मासिक ( 1 महिने पर ) के अनुसार कर सकते हैं,
  4. योजना के नियम के अनुसार यदि योजना के अवधि के भीतर बीमाधारक बालिका की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिणामस्वरुप उसके परिवार को 5 लाख रुपयो की त्वरित राशि प्रदान की जायेगी,
  5. बीमाधारक बालिका की मृत्यु होने पर दी जाने वाली 5 लाख रुपयो की वित्तीय सहायता एक साथ नहीं बल्कि सालाना किस्तो के रुप में, दी जायेगी ताकि परिवार के दैनिक आर्थिक जरुरतो की पूर्ति होती रहे और उनका जीवन-स्तर सामान्य गति से चलता रहें,
  6. LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 के तहत 10 लाख रुपयो की राशि तब दी जायेगी जब बीमाधारक बालिका की मृत्यु की दुर्घटना के कारण होगी,
  7. यदि हमारी बीमाधारक बालिका की मृत्यु मात्र 25 साल की आयु मे ही हो जाती है तो उसके परिवार को योजना के तहत कुल 10 प्रतिशत की राशि, हर साल की परिपक्वता तिथि को प्रदान की जायेगी और
  8. हमारे गरीब व आर्थिक तौर पर कमजोर माता-पिता अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सकें और उन्हें किसी भी तरह से रुपयो की कमी का सामना ना करना पड़े यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है जिसे प्राप्त करके पूरे भारतवर्ष की बेटियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना के तहत हमारी बीमाधारक बालिका को प्रदान किया जायेगा जिससे ना केवल उनका सामाजिक-आर्थिक विकास होगा बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का भी निर्माण होगा।

LIC Kanyadan Policay 2021 – किन चीज़ो की जरुरत होगी?

LIC के द्धारा जारी इस कल्याणकारी योजना ’’ LIC Kanyadan Policay 2021 ’’ में, आवेदन करने के लिए हमारे सभी आवेदको को कुछ खास दस्तावेजो व पात्रताओ की जरुरत होगी जिनकी सूची इस प्रकार से हैं-

इन दस्तावेजो की जरुरत होगी –

  1. आधार कार्ड,
  2. मतदान / पहचान पत्र,
  3. आय प्रमाण पत्र व मूल स्थायी आवास प्रमाण पत्र,
  4. योजना के तहत भरा हुआ पूरा आवेदन फॉर्म व मांगे गये सभी दस्तावेजो की नकल,
  5. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र व पास पोर्ट के आकार की ताज़ा तस्वीर आदि।

इन योग्यताओं की जरुरत होगी –

  1. योजना में, बालिका की कम से कम आयु 1 साल होनी चाहिए और आपकी आयु कम से कम 30 साल होनी चाहिए और
  2. आवेदक के पास योजना में, आवेदन के लिए मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की मूल प्रति व नकल होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी पात्रताओं व दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे आवेदक, इस योजना में, अपनी बेटियों का आवेदन करके उनके उज्जवल व सतत भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 – जानिए क्या हैं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया?

भारतीय जीवन बीमा निगम, सदा से भारत की एक भरोसमंद और विश्वासी संस्था मानी जाती रही है जो कि, सभी भारतवासियो के उज्जवल व बेहतर भविष्य के लिए उनकी जीवन बीमा का दायित्व शिरोधार्य करती रही है ठीक उसी तरह अब एल.आई.सी हमारी बेटियो अर्थात् बालिकाओ के सतत विकास व धूमधाम से शादी के लिए नवीनतम कल्याणकारी योजना अर्थात् LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. आप सभी आवेदको को, अपने करीबी या पास के किसी भी LIC शाखा या ऐजेंट के पास जाना होगा,
  2. उनसे आपको ’’ LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 ’’ की पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी,
  3. इसके बाद आपको LIC शाखा अधिकारी से या फिर ऐजेंट से योजना में, आवेदन के लिए जारी आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  4. आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से ठीक-ठीक भरना होगा और सभी मांगे जाने वाले जरुरी दस्तावेजो को आवेदन फॉर्म अटैच करना होगा,
  5. सभी आवेदको को आवेदन फॉर्म उसी LIC शाखा अधिकारी के पास जमा करना होगा और उसकी रसीद प्राप्त करनी होगी।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी अभिभावक इस योजना में, ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंत, LIC कन्यादान पॉलिसी 2021 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद देश के हमारे सभी माता-पिता इस योजना में, अपनी बेटियों का आवेदन कर सकते हैं और ना केवल उनकी शादी धूमधाम से कर सकते हैं बल्कि उनके नये जीवन की खुशहाल नींव भी रख सकते हैं।

 

Leave a Comment