PVC Aadhar Card कैसे बनवायें | पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन

PVC Aadhar Card Kaise Banwaye ।। PVC आधार कार्ड कैसे बनवायें? ।। pvc aadhar card cash on delivery? ।। pvc aadhar card online आवेदन कैसे करें? ।। uidai ।। पी.वी.सी आधार कार्ड 2024 – ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? ।।

आप सभी आधार कार्ड के बारे में, जानते है लेकिन क्या आप जानते है कि, PVC आधार कार्ड क्या है व PVC Aadhar Card Kaise Banwaye? यदि नहीं जानते है तो हम, आपको अपने इस लेख में, विस्तार से पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपना PVC Aadhar Card बनवा सकते है।

हम, आपको बताना चाहते है कि, PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुल 50 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होता है जिसके बाद निर्धारित समय के भीतर ही आपके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाता है जिसका लाभ आप सामान्य तरीके से प्राप्त कर सकते है।

अन्त, PVC आधार कार्ड को समर्पित इस लेख में, हम, आपको विशेष तौर पर PVC Aadhar Card Kaise Banwaye? ।। PVC आधार कार्ड कैसे बनवायें? ।। pvc aadhar card cash on delivery? ।। pvc aadhar card online आवेदन कैसे करें? ।। uidai ।। पी.वी.सी आधार कार्ड 2024– ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि सभी अपने पुराने आधार कार्ड की जगह इस नये स्मार्ट PVC आधार कार्ड को प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

यू.आई.डी.ए.आई की नई पहलPVC आधार कार्ड
पहल की शुरुआत किसने की?यू.आई.डी.ए.आई।
पहल का केंद्रीय उद्धेश्यसभी आधार कार्ड धारको को स्मार्ट PVC आधार कार्ड प्रदान करना।
PVC आधार कार्ड बनबाने के लिए कितने फीस लगेगी?PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन 50 रुपयो का पेमेंट करना होगा।
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए जारी लिंक क्या है?1.      आधिकारीक वेबसाइट हेतु क्लिक करें और

2.      PVC आधार कार्ड बनवाने हेतु क्लिक करें

कैसे सम्पर्क करें?आप 1947 पर सम्पर्क कर सकते या फिर पूरी सम्पर्क सूची को इस यहां पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।

 आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे

PVC Aadhar Card Kaise Banwaye? ।। PVC आधार कार्ड कैसे बनवायें?

आधार कार्ड, हर भारतवासी की पहली पहचान है और आज के समय में, किसी भी भारतीय की पहचान आधार कार्ड के आधार पर ही की जाती है और इसलिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था अर्थात् uidai ने, फैसला लिया है कि, वे सभी भारतवासियो को स्मार्ट रुप में, आधार कार्ड अर्थात् PVC Aadhar Card प्रदान करेगी जिसके लिए हमारे सभी आधार कार्ड uidai के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और आधार कार्ड धारको को सिर्फ 50 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

Baal Aadhar Card | Apply Online

PVC Aadhar Card के लाभ क्या है?

हम, आपको PVC Aadhar Card के सभी लाभो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. PVC Aadhar Card बेहद टिकाऊ औऱ दीर्ध अवधि तक प्रयोग किया जा सकता है,
  2. पुराने आधार कार्ड की भांति इसके फटने या फिर गलने का डर नहीं होगा क्योंकि PVC Aadhar Card प्लास्टिक का बना होता है जिससे इसके जीवन अवधि बहुत बढ़ जाती है,
  3. इसके जीवन को बढ़ाने के लिए इस पर अच्छी तरह से लैमिनेशन किया जाता है और उच्च गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रिंटिग की जाती है,
  4. सदा अपने साथ रखने के लिए बेहद उपयोगी और सहज होता है आदि।

उपरोक्त सभी PVC Aadhar Card के लाभ है जिन्हें आप भी प्राप्त कर सकते है।

Read: {आवेदन फॉर्म} बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2024

PVC Aadhar Card Kaise Banwaye? ।। PVC आधार कार्ड कैसे बनवायें?

हम, अपने भी भारतवासियो को अनिवार्य तौर पर बताना चाहते है कि, आप सभी अपने PVC Aadhar Card को आसानी से ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

PVC Aadhar Card Kaise Banwaye 1
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको My Aadhar का सेक्शन मिलेगा जिसमें आपको नीचे की तऱफ Order PVC Aadhar Card का विकल्प मिलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
  • यहां पर आने के बाद आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंको को व सुरक्षा के लिए जारी कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको ’’ ओ.टी.पी भेजें ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर पर ओ.टी.पी आयेगा जिसे आपको यहां पर दर्ज करना होगा,
  • यहां पर आपको आपके PVC Aadhar Card का प्रीव्यु अर्थात् नकल देखने को मिलेगी जिसमें आपका पूरा ब्यौरा होगा जिसे आपको एक बार पुन-जांच लेना होगा,
  • अन्त, में आपको 50 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद कुछ ही दिनो में, आपके पंजीकृत पते पर आपका PVC Aadhar Card भेज दिया जायेगा जिसका आप आजीवन लाभ प्राप्त कर सकते है।

जन आधार कार्ड योजना 2024

PVC आधार कार्ड कैसे बनवायें? – सम्पर्क कैसे करें?

हम, अपने सभी आधारकार्ड धारको को बताना चाहते है कि, यदि आपको अपने PVC आधार कार्ड बनवाने संबंधी किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपको घबराने की जरुरत नही है बस आपको इन सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करना होगा जिसके बाद आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।

उपरोक्त सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके आप सभी अपने PVC आधार कार्ड से संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।

 आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदले

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है ,आप हमें Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं , धंन्यवाद। 

Leave a Comment