Marang Gomke Scholarship 2024 Application Form, Registration

Marang Gomke Scholarship 2024

Marang Gomke Scholarship 2024 Online Registration/ Application Form/ PDF Form | मरंग गोमके स्कॉलरशिप 

यदि आप भी झारखंड राज्य के रहने वाले है और विदेशी विश्वविघालयो मे, शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको विस्तार से Marang Gomke Scholarship 2024 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

झारखंड राज्य सरकार द्धारा, अपने सभी बच्चो के सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर Marang Gomke Scholarship 2024 का शुभारम्भ किया है जिसके तहत राज्य सरकार अपने 10 चयनित विद्यार्थियो को ना केवल United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland के चयनित विश्व – प्रसिद्ध विश्वविघालयो मे स्नाकोत्तर हेतु 10 विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी बल्कि हर तरह की सुख – सुविधायें प्रदान करेगी ताकि हमारे सभी विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

इस प्रकार हम, कह सकते है कि, आप सभी के लिए यह योजना बेहद कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ लेकर आप अपना सतत विकास कर सकते है।

Short Overview

NameMarang Gomke Jaipal Singh Munda Transnational Scholarship 2024
Launched byJharkhand State
ObjectiveProviding an opportunity to study abroad
BeneficiarySchedule Tribe students
Official siteयहां पर क्लिक करें

Marang Gomke Scholarship 2024

झारखंड राज्य सरकार द्धारा, अपने सभी बच्चो के सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर Marang Gomke Scholarship 2024 का शुभारम्भ किया है जिसके तहत राज्य सरकार अपने 10 चयनित विद्यार्थियो को ना केवल United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland के चयनित विश्व – प्रसिद्ध विश्वविघालयो मे स्नाकोत्तर हेतु 10 विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी बल्कि हर तरह की सुख – सुविधायें प्रदान करेगी ताकि हमारे सभी विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana 2024

Marang Gomke Scholarship 2024 – लाभ क्या है?

  • Marang Gomke Scholarship 2024 के तहत राज्य के हमारे सभी मेधावी विद्यार्थियो को विदेशी विश्वविघालयो से कुल 22 अलग – अलग विषयो मे, स्नातकोत्तर कोर्स करना का सुनहरा अवसर मिलेगा जैसे कि – ओक्सफोर्ड विश्वविघालय,
  • आपको बता देंकि, United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland के चयनित विश्व – प्रसिद्ध विश्वविघालयो मे स्नाकोत्तर हेतु 10 विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी,
  • सभी लाभार्थी विद्यार्थियो को झारखंड  सरकार की तरफ से  आर्थिक सहायता  प्रदान की जायेगी,
  • हमारे विद्यार्थियो को विदेशो से शिक्षा प्राप्त करने का सपना सच हो पायेगा,
  • इस योजना की मदद से हमारे सभी मेधावी विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पायेगे और
  • अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।

क्या योग्यता होनी चाहिए?

  1. सभी आवेदक, झारखंड राज्य के स्थायी निवासी हो,
  2. स्नातकोत्तर कोर्सो मे 55 प्रतिशत अंको प्राप्त होने चाहिए और बी.ए मे कम के कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए,
  3. आवेदक की आयु कम से कम 40 साल होनी चाहिए,
  4. आवेदक के परिवार की सालाना आय 1 लाख 20 हजार  से कम होनी चाहिए आदि।

किन दस्तावेजो की होगी जरुरत?

  1. आधार कार्ड,
  2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
  3. आय प्रमाण पत्र,
  4. जाति प्रमाण पत्र,
  5. निवास प्रमाण पत्र,
  6. अनुभव प्रमाण पत्र,
  7. Offer Letter of Admission from University/Educational Institution of United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland और
  8. Certificate of IELTS/GRE/TOEFL आदि।

Jharkhand Guruji Kitchen Scheme 2024

 Marang Gomke Scholarship 2024 Online Registration 

  • Marang Gomke Scholarship 2024 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Department of Scheduled Tribe, Scheduled Caste, Minority, and Backward Class Welfare का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर Marang Gomke Jaipal Singh Munda Transnational Scholarship का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आप सभी आवेदको को आगे एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा जिसे आपको  प्रिंट  कर लेना होगा,
  • प्रिंट करने के बाद आपको ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म  को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की  स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो  को  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सभी दस्तावेजो को स्कैन करके tw-com-jhr@nic.in  पर मेल कर देना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Summary 

आप सभी विद्यार्थियो को समर्पित इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Marang Gomke Scholarship 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी स्कॉलरशिप योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें और अपना शैक्षणिक विकास करते हुए अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Leave a Comment